जयराम ठाकुर बोले- बारिश के कारण 500 घर बहे:25 पुल टूटे; बिजली-पानी ठप, 4 दिन से कई इलाके अंधेरे में

हिमाचल प्रदेश के सराज विधानसभा क्षेत्र में आई बाढ़ से भारी तबाही हुई है। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने आज बताया कि इस आपदा में लगभग 500 घर बह गए हैं। क्षेत्र में 25 पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कई गांवों का आपस में संपर्क टूट गया है। सराज क्षेत्र के कई हिस्सों में पिछले 4 दिनों से बिजली गुल है। बिजली, पानी और सड़कें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। जयराम ठाकुर के क्षेत्र से 30 लोग लापता हुए थे, जिनमें से 5 के शव बरामद किए जा चुके हैं। आसपास के क्षेत्रों में कई परिवार पूरी तरह तबाह हो गए हैं। राहत और बचाव कार्य अभी 3 महीने तक चल सकता- जयराम ठाकुर
पूर्व सीएम ने कहा कि राहत और बचाव कार्य अभी 3 महीने तक चल सकता है। उन्होंने प्रदेश सरकार से राहत कार्यों में तेजी लाने और मशीनरी की संख्या बढ़ाने की मांग की है। अभी तक प्रभावित लोगों को टेंट और अन्य जरूरी सामान भी नहीं मिल पाए हैं। आपदा में लोगों के फलदार बगीचे भी नष्ट हो गए हैं। जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर टिप्पणी करते हुए उन्हें संवेदनहीन बताया। हालांकि, मंडी की सांसद कंगना रनोट के आपदा के समय लोगों के बीच न जाने के सवाल पर उन्होंने कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *