हरियाणा के अंबाला में भगवान नौरंग राय प्राचीन सरोवर और श्री महावीर पार्क के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों में कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए आज विजिलेंस टीम अंबाला पहुंची। टीम सुबह 10 बजे पहुंची और दोपहर 1 बजे अंबाला से निकली। बता दें कि, कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह ने इन परियोजनाओं में गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक को पत्र लिखा था। विधायक निर्मल सिंह ने अपने पत्र में बताया कि पिछले 10 वर्षों से इन दोनों स्थलों के नाम पर सरकारी खजाने से लाखों रुपए खर्च किए गए हैं। लेकिन निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और कार्यान्वयन की स्थिति शर्मनाक है। उन्होंने घटिया सामग्री के उपयोग, निर्माण मापदंडों की अनदेखी और सरकारी धन के खुले दुरुपयोग का आरोप लगाया है। निर्मल सिंह का कहना है कि कुछ अधिकारियों, राजनेताओं और ठेकेदारों ने मिलकर इन परियोजनाओं को लूट का अड्डा बना लिया है। उन्होंने इस घोटाले को जनता और उनकी धार्मिक आस्था के साथ विश्वासघात करार देते हुए कहा कि यह आम नागरिकों के हक और उनकी पवित्र भावनाओं पर डाका डालने की सुनियोजित साजिश है। विजिलेंस टीम चंडीगढ़ से पहुंचकर दोनों स्थलों पर चल रहे निर्माण कार्यों की जांच की है। बारीकी से कई बिन्दुओं पर जांच की विजिलेंस की टीम ने दोनों स्थलों पर काफी बारीकी से कई बिन्दुओं पर जांच की है। इस दौरान कांग्रेस नेता भी टीम के साथ ही मौजूद रहे। सरोवर में पड़ी गंदगी पर भी टीम की नजर गई। हालांकि अभी तक किसी अधिकारी ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। जल्द ही ये टीम अपनी जांच रिपोर्ट खोलेगी। जनता का पैसा, जनता का हक विधायक निर्मल सिंह ने हरियाणा सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह शर्मनाक है, कि जिस सरकार को जनता और उनकी धार्मिक आस्था के हितों की रक्षा करनी चाहिए। वह इस भ्रष्टाचार को मूकदर्शक बनकर देख रही है। जनता का पैसा जनता का हक है, और हम इसे लुटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि मैंने एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक से मांग की है जिसके बाद आज टीम इसकी जांच करने अंबाला पहुंची। इससे घोटाले की परत-दर-परत जांच हो, चाहे उसमें कोई भी बड़ा नाम क्यों न उजागर हो। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, चाहे वह अधिकारी हों, राजनेता हों या ठेकेदार, कोई भी बख्शा नहीं जाना चाहिए। जनता का पैसा और पवित्र सरोवर की गरिमा लूटने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। एसीबी की निष्पक्षता पर भरोसा निर्मल सिंह ने हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की निष्पक्षता और ईमानदारी पर भरोसा जताते हुए कहा कि हमें एसीबी पर पूरा विश्वास है कि वह इस मामले में निष्पक्ष और तेजी से कार्रवाई करेगी। यह जांच केवल भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और उनकी धार्मिक आस्था को बहाल करने के लिए भी जरूरी है। मेयर से काम रुकवाने के लिए भी कहा था अंबाला शहर विधायक निर्मल सिंह ने मेयर से अंबाला की झीलों और पार्कों में हो रहे पुनर्निर्माण कार्य को रुकवाने की मांग की थी। उनका कहना है कि अगर शिकायत के बाद इनमें काम करवाया जाए तो अनियमितताओं पर पर्दा डाला जा सकता है। शहर विधायक निर्मल सिंह ने मेयर शैलजा सचदेवा को पत्र लिखकर मांग की थी कि जब तक हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भगवान नौरंग राय पवित्र सरोवर और श्री महावीर पार्क की जांच पूरी नहीं कर लेता, तब तक इसके निर्माण के लिए दोबारा पास की गई 4.50 करोड़ रुपए की राशि रोकी जाए, ताकि जांच प्रभावित न हो।