चंडीगढ़ प्रशासन ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए ऑटो-म्यूटेशन सिस्टम शुरू कर दिया है। इस नए सिस्टम के तहत अब संपत्ति की रजिस्ट्री होने के बाद नाम अपने आप ट्रांसफर हो जाएगा, इसके लिए अलग से कोई आवेदन नहीं करना पड़ेगा। यह सिस्टम लागू कर दिया गया है। चंडीगढ़ एस्टेट ऑफिस ने यह सिस्टम लागू किया है। पहले रजिस्ट्री के बाद म्यूटेशन यानी नाम ट्रांसफर के लिए अलग से एस्टेट ऑफिस जाना पड़ता था और फॉर्म भरने पड़ते थे, लेकिन अब यह पूरा प्रोसेस ऑनलाइन और ऑटोमैटिक हो गया है। देखिए ऐसे करेगा सिस्टम काम लोगों को ये होगा फायदा : आसानी से होगी प्रॉपटी ट्रांसफर चंडीगढ़ के एस्टेट ऑफिसर निशांत कुमार यादव (आईएएस) ने कहा, यह सिस्टम लोगों की सुविधा के लिए शुरू किया गया है। अब बिना भागदौड़ के ही प्रॉपर्टी ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। हमारा लक्ष्य है कि लोगों को तकनीक के जरिए सुविधाएं दी जाएं और सरकारी काम में पारदर्शिता लाई जाए। यह सिस्टम फ्रीहोल्ड, लीज होल्ड समेत सभी रजिस्टर्ड प्रॉपर्टी पर लागू होगा जो एस्टेट ऑफिस के अंतर्गत आती हैं। हालांकि, पुराने केस अभी पुराने (मैनुअल) सिस्टम के तहत ही चलेंगे।