पंजाब के कपूरथला में एक युवक की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान नवजोत कुमार (23) फगवाड़ा सब डिवीजन के गांव गंडवा के रूप में हुई है। वह कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटा था। थाना सतनामपुरा के एसएचओ हरदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए फगवाड़ा के सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस जांच कर रही है। हत्यारोपियों का अभी सुराग नहीं लगा है। जानकारी अनुसार, घटना रात साढ़े 7 बजे की है। नवजोत अपनी एक्टिवा से दूध लेने निकला था। तभी बाइक पर सवार तीन हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। एक हमलावर ने नवजोत को 6 गोलियां मारीं। गोलियां उसके सिर, छाती और कमर में लगीं। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हमलावरों ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी। डीएसपी फगवाड़ा भारत भूषण के अनुसार, यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है। नवजोत ने कुछ वर्ष पहले हमलावरों के एक साथी की हत्या की थी, जिसके कारण वह जेल में बंद था। अस्पताल पहुंचने से पहले हुई थी मौत सिविल अस्पताल में इमरजेंसी डयूटी पर तैनात डॉक्टर आशीष जेतली ने बताया कि डयूटी के दौरान थाना सतनामपुरा के एएसआई मनजीत सिंह द्वारा गांव गंढवा के रहने वाले युवक का मृत शरीर लाया गया था। पुलिस के अनुसार युवक की मौत गाेली लगने से हुई है। पुलिस द्वारा मामले की अगली कार्रवाई की जा रही है।