पंजाब के लुधियाना के रहने वाले युवक की कनाडा में हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मृतक करीब ढ़ाई साल पहले वर्क वीजा पर कनाडा के एडमोंटन गया था। मृतक की पहचान गांव दाद निवासी हरकमल (26) के रूप में हुई है। हरकमल विधायक मनप्रीत सिंह अय्याली का भी करीबी है। हरकमल के निधन के बाद विधायक अय्याली ने भी अपने सोशल मीडिया पर हरकमल की फोटो शेयर कर दुख प्रकट किया है। हरकमल अपने दोस्तों के साथ ही कनाडा में किराए पर पीजी लेकर रह रहा था। अभी कुछ दिन पहले ही उससे बात भी हुई थी। हरकमल के दादा गुरमीत सिंह ने कहा कि हरकमल मेरे भाई का पोता था। कल ढ़ाई बजे हमें कनाडा से फोन आया। हरकमल जिस ट्रांसपोर्ट में काम करता है वह नजदीकी गांव दाखा के रहने वाले लोगों की है। उन्होंने फोन करके परिवार को हरकमल के निधन की सूचना दी। उसके साथी उसे अस्पताल भी लेकर गए, लेकिन वह बच नहीं सका। खाना खाते समय आटा अटैक, लुधियाना लाया जाएगा शव हरकमल काफी मिलनसार इंसान था। उसके छोटे भाई ने 12वीं पास की है जो लुधियाना में ही रहता है। हरकमल के शव को लुधियाना लाया जाएगा। चाचा शिंगारा सिंह ने कहा कि कल करीब साढ़े 12 बजे हरकमल की पिता के साथ फोन पर बात हुई। अचानक ढ़ाई बजे दाखा के ट्रांसपोर्टर का फोन आ गया कि हरकमल खाना खा रहा था कि अचानक उसे अटैक आ गया है। उन्होंने बताया कि हरकमल की अटैक आने से मौत हो गई है। कुछ महीने पहले ही हरकमल अपने दोस्त की शादी पर आया था। हरकमल की शादी के लिए परिवार रिश्ता भी ढूंढ रहा था।