हरियाणा पुलिस ने एक घर से 55 जुआरी पकड़े:जमीन पर बिखरे मिले ₹12 लाख, पुलिस को गिनने में एक घंटा लगा; शराब भी परोस रहे थे

हरियाणा के करनाल में CM फ्लाइंग ने जुए के अड्डे पर रेड की। यहां पुलिस ने मौके से जुआ खेलते 55 जुआरी पकड़े। इनसे 12 लाख रुपए, 46 मोबाइल, 6 बाइक, एक पिस्टल और 6 कारें बरामद की हैं। रेड के दौरान 500 और 100 रुपए के नोट जमीन पर बिखरे मिले। पुलिस कर्मचारियों को कैश गिनने में 1 घंटा लगा। जुए के अड्‌डे में शराब पार्टी का भी पूरा इंतजाम था। पुलिस को मौके से अंग्रेजी शराब और बीयर की बोतलें भी बरामद कीं। इसके अलावा बड़े टिफिन बॉक्स भी मिले, जिनमें पनीर, दाल मखनी, रोटियां भी परोसी जा रही थीं। खास बात यह है कि इस रेड की जानकारी को लोकल पुलिस और प्रशासन से पूरी तरह गुप्त रखा गया था। करनाल सीएम फ्लाइंग के साथ इस जॉइंट ऑपरेशन में सीएम फ्लाइंग पानीपत और सोनीपत के साथ-साथ पानीपत और करनाल सीआईडी टीमें भी शामिल थीं। जुआरियों में पानीपत, करनाल, घरौंडा, यूपी और उत्तराखंड के लोग शामिल हैं। रेड करने पहुंचे डीएसपी ने कहा कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से मुख्य आरोपी रिंकू जुए का अड्डा चला रहा था, जो फरार है। पुलिस ने चार आरोपियों को रिमांड पर लिया है। अब सिलसिलेवार ढंग से पूरा मामला पढ़िए… सीएम फ्लाइंग और CID का जॉइंट ऑपरेशन
सूत्रों के मुताबिक सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि घरौंडा की पासी कॉलोनी में विजय के मकान में जुआ खेला जा रहा है। इसमें करनाल, पानीपत, सोनीपत तक के लोग शामिल हो सकते है। इस सूचना के आधार पर करनाल, पानीपत और सोनीपत की सीएम फ्लाइंग के साथ-साथ पानीपत और करनाल सीआईडी भी शामिल हुई। सीएम फ्लाइंग सभी जुआरियों को एक साथ पकड़ना चाहती थी। लोकल पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी गई थी। पहले रेकी की, फिर जुआरी बनकर पहुंचे पुलिस कर्मी
बुधवार रात करीब 11:30 बजे ऑमकान पर छापा मारा। इससे पहले सीएम फ्लाइंग दो टीमों में बंट गई। एक टीम ने जीटी रोड की तरफ से गंदे नाले की साइड से सिविल ड्रेस और सिविल गाड़ियों में एंट्री की और दूसरी टीम ने मेन बाजार वाली साइड से। डीएसपी सुशील कुमार अपने दो साथियों के साथ जुए के अड्डे पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोला और बताया कि वे जुआ खेलने के लिए आए है। इसी तरह से दो-तीन पुलिस कर्मचारी फिर से दरवाजे के पास पहुंचे और जुआ खेलने की बात कही। ऐसे ही 10 से 15 पुलिसकर्मी अड्डे पर एंट्री कर गए। रेड देख मची भगदड़, घेर कर पड़ा, बसों में थाने भेजे
इसके बाद डीएसपी ने फोन पर अपनी पूरी टीम को अड्डे पर आने के निर्देश दिए। लास्ट में दो लोग ओर गए और उन्होंने दरवाजा खटखटाया। जैसे ही दरवाजा खुला तो पुलिस टीम एंट्री कर गई। इसके बाद मकान में भगदड़ मच गई, लेकिन टीमों ने सभी 55 लोगों को मौके पर ही दबोच लिया। बाद में स्थानीय पुलिस को बसों के साथ बुलाया गया और सभी को हिरासत में लेकर घरौंडा थाना में लेकर पहुंच गए। रात भर कागज किए तैयार, दिन में कोर्ट में पेश किया
डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस ने रात को ही आरोपियों को अरेस्ट दिखाने के लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी थी। इन आरोपियों को कोर्ट में पेश करना था, जिसके लिए कागजात तैयार किए गए। एक आरोपी के लिए कम से कम 5 से 7 कागजात तैयार करने पड़ते है। घरौंडा थाना में 5 से 7 कर्मचारियों को कागज तैयार करने के लिए ही लगाया हुआ था। दोपहर 2 बजे तक सभी आरोपियों के कागज तैयार हुए, जिसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जुए के साथ चल रही थी शराब पार्टी
डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि जब टीम अंदर पहुंची तो वहां का नजारा देख पुलिस कर्मी दंग रहे गए। फर्श पर गद्दे डालकर और तकिए लगाकर बैठने का इंतजाम किया गया था। पुलिस को मौके से बड़े टिफिन बॉक्स भी मिले, जिनमें पनीर, दाल मखनी, रोटियां थीं। बियर और शराब की बोतलें भी मौजूद थीं। 4-5 नौकर खाना-पीना परोसने में लगे थे। पुलिस ने सभी को काबू कर लिया। जुए का पूरा सामान जब्त
गद्दों पर चारों ओर 500-500 और 100-100 के नोट बिखरे पड़े थे। जमीन पर ताश की गड्डियां, चिप्स और कैश बिखरा हुआ था। टीम ने मौके से 12 लाख रुपए कैश, 46 मोबाइल, बाइक और कार जब्त कीं। सभी जुआरियों को हिरासत में लेकर घरौंडा थाने भेजा गया। कैश और चिप्स को डिब्बों में पैक कर सबूत के तौर पर कब्जे में लिया गया। डीएसपी ने उठाए प्रशासन पर सवाल, 4 रिमांड पर
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी करनाल का रहने वाला रिंकू है। वह लोकल प्रशासन की मिलीभगत से इस जुए के अड्डे को चला रहा था। इस अड्डे की लोकेशन बार-बार बदली जाती थी। कभी पानीपत, कभी बाबरपुर, कभी घरौंडा। पुलिस ने सभी आरोपियों को चालान कर दिया है। जुआरियों में ज्यादातर 35 से 55 साल तक के लोग शामिल हैं। इन सट्टेबाजों को यहां पर हर तरह के खाने पीने की सुविधा मिलती थी। ये सब इंतजाम मुख्य आरोपी रिंकू करता था। 4 आरोपियों को रिमांड पर लिया
घरौंडा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों को गुरुवार को घरौंडा कोर्ट में पेश किया गया, जिसमें से चार लोगों घरौंडा निवासी विजय, अभिषेक, रविंद्र और राकेश को 1 दिन के रिमांड पर लिया गया है। इन चारों से पूछताछ की जाएगी, ताकि मुख्य आरोपी तक पहुंचा जा सके। अन्य आरोपियों काे कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ये पकड़े गए घरौंडा के जुआरी
घरौंडा का रहने वाला रिंकू ही पूरे अड्डे को रन कर रहा था। इसके साथ ही घरौंडा के नीरज कुमार, रवि कुमार, रविन्द्र कुमार, किशन कुमार, रिंकू गर्ग, सुनील कुमार, अर्जुन कुमार, जयप्रकाश, राकेश पाल, देवी दयाल, अमित कुमार, सचिन शर्मा, विजय शर्मा, सुरेंद्र कुमार, रवि, नवीन निवासी गांव डिंगर माजरा और सेठी सिंह पकड़े गए हैं। करनाल के 11 लोग पकड़े
करनाल के विरेंद्र कुमार, शम्मी, रजनीश मितल, सन्नवर खान, संजय सैनी, सुरेंद्र उर्फ सिंदर, योगेश, संदीप सैनी, कृष्ण, सुरजीत सिंह और नवीन सिंह शामिल हैं। पानीपत, UP और उत्तराखंड के ये लोग शामिल
पानीपत के अनिल, सन्नी, लविस, नीरज, रवि, काबुदीन, राजेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, लव, मनीष, रोहित, गोरव, मनप्रीत गिल, इंद्रजीत, गगन, राकेश शर्मा, लेखराज, यशपाल, लखी कुमार, अनिल कुमार, संदीप, सतपाल, कृष्ण को पुलिस ने पकड़ा है। UP के जिला मुजफ्फरनगर का विनय और उत्तराखंड के जिला चम्पावत का अभिषेक भी पकड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *