दुबई में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर एक युवती के साथ दुष्कर्म और फिर अश्लील वीडियो बनाकर उसे डराने-धमकाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी नोएडा का रहने वाला वरुण कुमार खुद को ‘वी ड्रीम’ नाम की कंपनी का मालिक बताता था और महिलाओं को दुबई भेजने का दावा करता है। पीड़िता की शिकायत पर जालंधर महिला थाना पुलिस ने वरुण कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी के कुछ साथी भी पुलिस जांच के दायरे में हैं। जानकार महिला के जरिए आरोपी से हुई थी पीड़िता की जान पहचान पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मुलाकात वरुण से एक परिचित महिला के जरिए हुई थी। उस महिला ने दावा किया था कि वरुण कई लड़कियों को दुबई में नौकरी दिला चुका है। इसी भरोसे पर पीड़िता ने वरुण से व्हाट्सएप पर संपर्क किया। वरुण ने खुद को दुबई में रहने वाला और नोएडा में दफ्तर वाला बताते हुए वीजा और नौकरी के कागज तैयार करने के नाम पर उससे आधार कार्ड, शैक्षणिक दस्तावेज़ों की प्रतियां, फोटो और 50,000 रुपए मांगे। जुलाई 2024 के पहले सप्ताह में वरुण भारत आया और जालंधर के एक होटल के बाहर दस्तावेज और पैसे ले लिए। कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर बनाया अश्लील वीडियो कुछ दिनों बाद वरुण ने युवती को फिर से दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने के बहाने बुलाया। होटल के पास उसने युवती को अपनी कार में बैठाकर कोल्ड ड्रिंक दी। युवती के मुताबिक ड्रिंक पीते ही वह बेहोश हो गई। होश आने पर उसने खुद को सुनसान जगह पर अस्त-व्यस्त हालत में पाया। वरुण ने उसे उसकी अश्लील वीडियो दिखाई, जो उसने बेहोशी की हालत में बनाई थी। इसके बाद उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती को मजबूर किया कि वह उसकी बात माने और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। ये सिलसिला एक बार तक नहीं रुका, बल्कि आरोपी ने जालंधर, फगवाड़ा और बंगा के कई होटलों में उसे बुलाया और खुद व अपने साथियों से भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनवाए। पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच जारी महिला थाना की एसआई जयइंद्र ने मीडिया से कहा- जांच में होटलों के रजिस्टर, कर्मचारियों के बयान और अन्य जरूरी सबूत जुटाए गए हैं। आरोपी के मोबाइल नंबर पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उसने कॉल का जवाब नहीं दिया। फिलहाल आरोपी वरुण कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।