सीतामढ़ी में गुरुवार रात एक इंटर छात्र को गोली मार दी गई। घटना मेहसौल थाना क्षेत्र के कारगिल चौक स्थित शिव मंदिर के पीछे राजोपट्टी मोहल्ले की बताई जा रही है। घायल छात्र की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के मौदह गांव निवासी सुशील कुमार(17) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सुशील इंटर में साइंस का छात्र है। वह कोचिंग की तैयारी के लिए सीतामढ़ी में किराये के लॉज में रह रहा था। रात करीब 9 बजे की इस घटना में सुशील को सिर के बाएं हिस्से में गोली लगी। घटना के बाद उसके साथी छात्र अनमोल कुमार ने उसे बाथरूम के पास सड़क किनारे खून से लथपथ पाया। अन्य छात्रों की मदद से उसे शहर के रिंग बांध स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर वरुण कुमार ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया। दोस्तों से पूछताछ जारी सदर एसडीपीओ रामकृष्ण और मेहसौल थानाध्यक्ष फैराज हुसैन ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसडीपीओ के अनुसार गोली पास से मारी गई है। साथ पढ़ने वाले छात्रों की संलिप्तता की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी विवाद का माना जा रहा है।