बगहा में NH-727 पर दिखा 14 फीट का अजगर:VTR में जलजमाव से रिहायशी इलाके में पहुंच रहे सांप, विभाग ने सतर्क रहने की अपील

बगहा में लगातार हो रही बारिश के चलते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व यानी VTR में जलभराव हो गया है। इसका असर अब जंगल के जीव-जंतुओं पर साफ दिखने लगा है। कई सांप अब रिहायशी इलाकों की ओर निकलने लगे हैं। बुधवार की रात गोरखपुर-बेतिया नेशनल हाईवे 727 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक करीब 14 फीट लंबा अजगर अचानक सड़क पार करने लगा। यह नजारा मदनपुर और पनियहवा के बीच की मुख्य सड़क पर देखा गया। राहगीरों ने अपने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वहीं बगहा-1 प्रखंड के तमकुही गांव में कोबरा सांप निकलने से दहशत फैल गई। गेहूंअन सांप को देख गांव के लोग डर गए, लेकिन कुछ ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। बाद में गांव के नट समुदाय के एक सदस्य ने कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू किया और वन विभाग को इसकी सूचना दी।वन विभाग के मुताबिक, VTR जंगल में बारिश से पानी भर गया है, जिससे कई सांप बाहर निकलकर बस्ती और सड़कों की ओर आ रहे हैं। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि अगर कोई वन्य जीव दिखे तो तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते रेस्क्यू की जा सके। सांपों की 20 से अधिक प्रजातियां दर्ज जानकारी के मुताबिक, रिजर्व क्षेत्र में अब तक सांपों की 20 से अधिक प्रजातियों की पहचान की जा चुकी है। इनमें विषैले और गैर-विषैले दोनों तरह के सांप शामिल हैं।वन विभाग के अनुसार, कोबरा, करैत, रसेल वाइपर और सॉ स्केल्ड वाइपर जैसे खतरनाक विषैले सांप यहां सामान्य रूप से पाए जाते हैं। वहीं रैट स्नेक, पाइथन और ग्रीन वाइन स्नेक जैसी कई गैर-विषैले प्रजातियां भी इस क्षेत्र की जैव विविधता का हिस्सा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *