महेंद्रगढ़ के नारनौल में एक 55 साल के व्यक्ति ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को फंदे से उतारा और नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया। जानकारी के अनुसार, निजामपुर थाना के गांव कारोता में 55 वर्षीय कैलाश नामक व्यक्ति ने आज (शुक्रवार) सुबह खुद के मकान में अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मजदूरी करता था। परिजनों ने जब उसके फांसी लगाने की सूचना लगी तो उन्होंने इस बारे में निजामपुर पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा तथा उसको पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पत्नी के चले जाने से था परेशान ग्रामीणों ने बताया कि कैलाश की पत्नी कुछ साल पहले उसे छोड़कर कहीं चली गई थी। जिसके बाद से यह परेशान रहने लगा। संभावना है कि इसी कारण के चलते कैलाश ने आत्महत्या की हो। वहीं पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया हादसे की कार्रवाई की है।