यमुनानगर में गुरुवार शाम को पुलिस मुठभेड़ के मामले में खुलासा हुआ है। बाबा गैंग के मुखिया जसबीर उर्फ टेनु को उसके 3 साथियों संग गिरफ्तार गया है। जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आए थे। जसबीर पर 14 केस पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने उनके पास से एक देशी कट्टा, 4 जिंदा रौंद और फोर्ड इंडेवर कार बरामद की है। वहीं गैंग के फरार दो सदस्यों की तलाश के जारी है। पकड़े गए आरोपियों ने बाबा गैंग का मुखिया जसबीर उर्फ टेनु निवासी हरिद्वार, लक्ष्य उर्फ खुशाल सिंह निवासी गांव भगवानपुर, हरिद्वार, शिवा उर्फ प्रताप निवासी देबवन्द, सहारनपुर (यूपी), शाह उर्फ मुन्ने निवासी पीपलहेड़ा गांव, हरिद्वार का नाम शामिल है। यमुनानगर के मोहित के कहने पर आए थे बदमाश पुलिस के मुताबिक, फरार आरोपियों में अभिषेक निवासी पीपलहेड़ा, हरिद्वार और सागर निवासी बीहूपुर, हरिद्वार का नाम शामिल है। जो यमुनानगर के गांव भिक्कनपुर के मोहित के कहने के अनुसार, किसी घटना को अंजाम देने के लिए आये थे। हालांकि अभी मोहित अभी फरार है, उसके पकड़े जाने के बाद ही पूरी मामले का खुलासा होगा। इंडेवर गाड़ी में आए थे बदमाश गुरुवार शाम को यमुनानगर के हरनोल गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। बदमाश एक उत्तराखंड नंबर (UK07-AR 8715) की इंडेवर गाड़ी में सवार थे, जिस पर BJP का झंडा लगा था। पुलिस की नाकाबंदी देखकर बदमाशों ने गाड़ी भगाई और गन्ने के खेतों में छिप गए थे। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गाड़ी जब्त की, जिसमें से हथियार बरामद हुए। चार बदमाशों को हिरासत में लिया गया था, जबकि तीन फरार हो गए। फरार बदमाशों की तलाश के लिए ड्रोन का सहारा लिया गया था।