सीएम सुक्खू बोले-हिमाचल में मानसून से 69 लोगों की मौत:37 लापता, 700 करोड़ का नुकसान; प्रभावित परिवारों को 5000 रुपए मासिक किराया देगी सरकार

हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश से भारी तबाही हुई है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को सूबे की राजधानी शिमला में जानकारी दी कि प्रदेश को अब तक 7000 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। उन्होंने बताया कि 20 जून से अब तक राज्य में 69 लोगों की मौत हुई है और 37 लोग लापता हैं। इसके अलावा सीएम सुक्खू ने कहा कि इस आपदा में जो परिवार प्रभावित हुए है उनके लिए सरकार ने आज ही फैसला किया कि सरकार आपदा प्रभावित परिवारों को 5000 रुपए मासिक किराया देगी। सीएम ने कहा कि एक साथ कई जगह बादल फटने की घटनाएं चिंताजनक है। इसका अध्ययन किया जा रहा है। वर्तमान में राज्य की 280 सड़कें बंद हैं। 332 स्थानों पर बिजली सेवा बाधित है। 784 स्थानों पर जल आपूर्ति प्रभावित है। सीएम ने गृह मंत्री अमित शाह को नुकसान की जानकारी दी
वहीं सीएम ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से बात की है। गृह मंत्री ने केंद्र की तरफ से प्रदेश सरकार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय टीम भी नुकसान का जायजा लेने आ रही है। केन्द्रीय टीम जब आकलन करने जाएगी तो उन्हें उम्मीद है कि केंद्र प्रदेश सरकार की मदद करेगा। वहीं उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के फोन कॉल न उठाने के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि कल ही जयराम ठाकुर से मुलाकात हुई थी। डिप्टी सीएम और अधिकारी भी नेता प्रतिपक्ष से संपर्क में हैं। सीएम ने कहा कि आपदा में राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जयराम ठाकुर से मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की बजाय लोगों के बीच रहने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *