राजापाकड़ दलित बस्ती में पहुंचे पूर्व सांसद:महिलाओं से मिले, सड़क और जलापूर्ति की समस्याएं सुनीं

समस्तीपुर के राजापाकर दक्षिणी पंचायत में रालोजपा की ओर से दलित चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रिंस राज पासवान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। पूर्व प्रत्याशी गौरी शंकर पासवान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दाहा ने संचालन किया। कार्यक्रम में यशराज पासवान, जिला अध्यक्ष पारस गुप्ता, शिवनाथ पासवान और नागेंद्र प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे। प्रिंस राज पासवान ने मंच से उतरकर महिलाओं से सीधा संवाद किया। महिलाओं ने बताया कि दलित बस्ती में मुख्य सड़क से कोई रास्ता नहीं है और नल से पानी की आपूर्ति भी सही नहीं है। वार्ड नंबर 12 में पासवान समाज के 1500 मतदाता रहते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात में यहां पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। बीमार पड़ने पर मरीजों को खाट पर ले जाना पड़ता है। प्रिंस राज ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 20 साल में भी लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिली हैं। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क की खराब स्थिति का मुद्दा उठाया। साथ ही कार्यालयों में भ्रष्टाचार और शराबबंदी के मुद्दे पर भी सरकार की आलोचना की। उन्होंने दलित परिवारों के घर जाकर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *