बिहार में खुली पहली मॉडल ग्रीन पेपर मिल:रोजाना 200 टन कार्टन स्क्रैप से बनेगा क्राफ्ट पेपर, 5 हजार को रोजगार; पटना में हुआ उद्घाटन

पटना के रुकूनपुरा में साहा एंड ब्राइट पेपर प्राइवेट लिमिटेड की मल्टी-लेयर क्राफ्ट पेपर मिल का शुक्रवार को उद्घाटन हुआ। बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने फीता काटकर इस परियोजना का शुभारंभ किया। यह बिहार की पहली मॉडल ग्रीन पेपर मिल है, जो पर्यावरण-संवेदनशील तकनीकों का उपयोग करेगी। मिल में नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह प्रतिदिन 200 टन कार्टून स्क्रैप की खपत करेगी। इस इकाई से 150 लोगों को सीधे और करीब 5 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। यह बिहार की सबसे बड़ी और आधुनिक पेपर मिल है। थर्मोकोल बनाने वाली कंपनी का किया निरीक्षण उद्योग मंत्री ने इस मौके पर कहा कि यह पूरे बिहार के लिए ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने इस परियोजना को राज्य की संभावनाओं को नया जीवन देने वाली शुरुआत बताया। मंत्री ने पूर्व फतुहा के मोहम्मदपुर में स्थित नैपकिन और थर्मोकोल बनाने वाली कंपनी का भी निरीक्षण किया। साहा एंड ब्राइट पेपर प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना 1998 में राजीव कुमार, मनीष कुमार और विकास कुमार ने की थी। यह मिल उनकी दशकों की मेहनत का परिणाम है। मिल का लक्ष्य मल्टी-लेयर क्राफ्ट पेपर उत्पादन में उत्कृष्टता हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *