पंजाब भाजपा प्रधान किसानों संग राज्यपाल से मिले:मान सरकार की शिकायत की, बोले- लैंड पूलिंग नीति के तहत जमीन छीनी जा रही

पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग नीति के विरोध में किसानों ने राज्यपाल से मुलाकात की। गांव मलक, अलीगढ़, पोना और अगवार लधई के किसानों ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को हलफनामा सौंपा। पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ और महासचिव तरुण चुघ की अगुआई में किसानों ने राज्यपाल को ज्ञापन दिया। किसानों ने कहा कि जमीन उनकी आजीविका का एकमात्र साधन है। सरकार उनकी जमीन मुफ्त में लेना चाहती है। किसानों ने स्पष्ट किया कि वे अपनी जमीन नहीं देंगे। भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से कहा कि यह पंजाब के किसानों पर हमला है। उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी से पहले ही किसान आत्महत्या कर रहे हैं। जमीन छिनने से स्थिति और खराब हो सकती है। राज्यपाल ने किसानों को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे। इस मुद्दे का समाधान जरूर निकाला जाएगा। बैठक में भाजपा नेता बिक्रम सिंह सिद्धू, पूर्व चेयरमैन दीदार सिंह मलिक, पूर्व सरपंच गुरबिंदर सिंह पोना, बलदीप सिंह मलिक, सरपंच हरदीप सिंह लाली अलीगढ़ समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *