पंजाब सरकार 10–11 जुलाई 2025 को एक विशेष विधानसभा सत्र बुला सकती है। पंजाब सरकार के सूत्रों के अनुसार इस सत्र के लिए 7 जुलाई 2025, सोमवार को कैबिनेट की अहम बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें ड्रग्स तस्करी को लेकर सख्त निर्णय लिए जा सकते हैं। इसके साथ ही सतलज यमुना लिंक नहर (SYL) को लेकर रणनीति तैयार करने पर चर्चा हो सकती है। सूत्रों के अनुसार सोमवार सीएम भगवंत मान की तरफ से कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। ये बैठक 10.30 बजे शुरू होगी और सीएम के निवास पर ही इसे बुलाया गया है। लेकिन अनुमान यही लगाया जा रहा है कि इस बैठक में ड्रग्स का मुद्दा अहम रहने वाला है। इसके अलावा SYL पर चर्चा होगी, क्योंकि 9 जुलाई को ही केंद्र की तरफ से पंजाब-हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को इस मुद्दे पर बातचीत के लिए बुलाया गया है। ड्रग्स माफिया पर सख्ती पंजाब में ‘ड्रग फ्री पंजाब’ अभियान की अगली कड़ी में डी-एडिक्शन क्लिनिक खोलने, रिहैबिलिटेशन पर फोकस और ड्रग तस्करी रोकने के लिए कानून में कड़े नियम लाए जा सकते हैं। फिलहाल नशे की रोकथाम के लिए ग्राउंड स्तर पर सरकार काम करने में जुटी हुई है। SYL नहर पर बैठकों का चल रहा दौर SYL विवाद 1982 से लंबित है। केंद्र की तरफ से पंजाब व हरियाणा के बीच विवाद को शांत करने के लिए बैठक 9 जुलाई 2025 को प्रस्तावित है। इसके चलते सरकार केंद्र का रुख देखते हुए इस पर भी निर्णय ले सकती है।