हरियाणा के नारनौल में नशे में धुत एक टैंपो के ड्राइवर ने रोड के साथ खड़े कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में करीब 20 बाइक व स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंपो ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। सिंघाना रोड पर राजा गार्डन से थोड़ा आगे शुक्रवार रात को एक टैंपो ड्राइवर ने दुकानों के बाहर खड़ी हुई बाइक व स्कूटी को टक्कर मार दी। आसपास के दुकानदार सुरेश कुमार सैनी, रमेश कुमार, बिल्लू प्रधान ने बताया कि वहां पर राजा गार्डन के नाम से एक मैरिज पैलेस बना हुआ है। जिसके पास मैकेनिक की दुकानें हैं। इन दुकानों तथा मैरिज पैलेस के बाहर अनेक स्कूटी व बाइक खड़ी रहती हैं। शुक्रवार रात को भी करीब साढ़े आठ बजे वहां पर अनेक स्कूटी व बाइक खड़ी थी। जिन पर कोई व्यक्ति सवार नहीं था। सिंघाना रोड से आया तेज गति से इस दौरान सिंघाना रोड की ओर से एक टैंपो ड्राइवर अपने टैंपो को बड़ी तेज गति से चलाकर लाया। उसने अपने टैंपो से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद उसने दुकानों के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल व स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी व बाइक मालिकों को काफी नुकसान हुआ है। एकत्र हो गए सैकड़ों लोग हादसे के बाद वहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। जिन्होंने टैंपो चालक को पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस बुला ली। लोगों ने टैंपो ड्राइवर को पुलिस कर्मियों के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस उसके नाम पते की पूछताछ कर रही है।