करनाल आईटीआई की कोपा कोर्स की 105 प्रतिशत मेरिट रही हाई

भास्कर न्यूज | करनाल कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय की ओर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की पहली मेरिट लिस्ट जारी हो गई है। करनाल आईटीआई की कोपा कोर्स में 105 मेरिट सबसे हाई रही। जबकि इलेक्ट्रिशियन कोर्स की 103 प्रतिशत मेरिट हाई रही। करनाल आईटीआई की 1276 सीटों में से 769 विद्यार्थियों के नाम पहली मेरिट लिस्ट में आए हैं। पहली मेरिट में आने वाले विद्यार्थी 8 जुलाई तक फीस जमा कर व डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन करवाकर दाखिला ले सकेंगे। विद्यार्थियों को अपने मूल दस्तावेजों की दो-दो कॉपी आईटीआई में साथ लेकर जानी होगी। आईटीआई में हेल्प डेस्क स्थापित किए हुए हैं, जहां विद्यार्थी दाखिले संबंधित सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जानकारी ले सकेंगे। जिन विद्यार्थियों का नाम पहली मेरिट लिस्ट में आ गया है, विद्यार्थी 10वीं, 12वीं का सर्टिफिकेट, परिवार पहचान पत्र, मोबाइल फोन व अन्य डॉक्यूमेंट साथ लेकर आएंगे। {खाली बची सीटें की दिखाई जाएगी 9 जुलाई {सीट विवरण के लिए पोर्टल ओपन 9 व 10 जुलाई { दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी 11 जुलाई { डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन व दाखिला फीस जमा 15 जुलाई तक { खाली बची सीटों की सूची तैयार 16 जुलाई { सीट विवरण के लिए पोर्टल ओपन 16 से 19 जुलाई { तीसरी मेरिट सूची जारी होगी 22 जुलाई {डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन व {दाखिला फीस जमा 27 जुलाई तक ^ आईटीआई की पहली मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है, विद्यार्थी 8 जुलाई तक फीस व डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन कराकर दाखिला प्राप्त करे। यदि विद्यार्थी को कोई जानकारी चाहिए व आईटीआई के हेल्प डेस्क से सहायता ले सकते है। -जसविंद्र संधु, आईटीआई निसिंग, प्रिंसिपल। करनाल- 769 निसिंग – 161 इंद्री- 31 जांबा- 25 बसताड़ा- 52 बल्ला- 95 असंध- 100 तरावड़ी- 66 नलवी – 4 आईटीआई महिला करनाल- 145 करनाल आईटीआई की इस प्रकार रही मेरिट लिस्ट ट्रेड अधिकतम मेरिट न्यूनतम मेरिट इलेक्ट्रिशियन 103 प्रतिशत 43 प्रतिशत कोपा 105 प्रतिशत 59.8 प्रतिशत फिटर 97 प्रतिशत 62.4 प्रतिशत हेल्थ सेंटरी इंस्पेक्टर 100 प्रतिशत 54.6 प्रतिशत स्टेनोग्राफर 101 प्रतिशत 46 प्रतिशत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *