मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र से पुलिस ने पिकअप से 786 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। मौके से एक तस्कर की गिरफ्तारी हुई है, दूसरा भागने में कामयाब रहा। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रुपए है। पंजाब से खेप लाई जा रही थी। पुलिस ने खदेड़कर तस्कर को पकड़ा थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। बैरिया गांव के पास एक पिकअप खड़ी है, जिसमें अवैध शराब लोड है। इनपुट के आधार पर टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही तस्कर भागने लगे। एक को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान गाड़ी से 786 लीटर शराब बरामद हुआ। अलग-अलग कार्टून में रखा गया था। गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। गाड़ी में 2 लोग शराब थे। शराब की डिलीवरी मुजफ्फरपुर के औराई में कहां होनी थी। इस धंधे में और कौन-कौन शामिल है। इसका पता लगाया जा रहा है।