सिरसा तहसीलदार ऑफिस में हिडन कैमरे से हुई रिकॉर्डिंग:प्यून भी सस्पेंड, दूसरे कर्मचारी के खिलाफ जांच शुरू; पैसे लेन-देन का था जिक्र

सिरसा के सस्पेंड तहसीलदार भुवनेश कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। तहसीलदार के साथ वीडियो में नजर आए प्यून (सेवादार) देवीलाल को भी सस्पेंड कर दिया और उसे ऐलनाबाद में अटैच कर दिया है। एक अन्य कर्मचारी के खिलाफ भी विभागीय जांच शुरू हो गई है। वहीं, तहसीलदार पद के चार्ज को लेकर संशय बना हुआ है। सिरसा प्रशासन की ओर से प्राथमिक जांच में कई खुलासे हुए हैं। तहसील ऑफिस में हिडन कैमरा लगाया था, जिसमें वीडियो के साथ ऑडियो रिकॉर्डर भी था। इस कारण तहसीलदार सहित बाकी के चेहरे तो नजर आए गए, लेकिन आवाजें गुंज रही है। अब किसी को यह नहीं पता था कि हिडन कैमरा किसने लगा दिया, क्योंकि उस जगह सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है। खास बात है कि तहसील ऑफिस में हिडन कैमरा लगा होने की जानकारी तहसील ऑफिस के स्टाफ को भी नहीं लगी। तहसीलदार भुवनेश रोजाना की भांति लोगों से डीलिंग करते रहे। डीलिंग में पैसों के लेन-देन का जिक्र कर गए और पुराने राज भी उगल गए। उनको यह पता नहीं लगा कि तीसरी आंख की नजर उन पर है। जिस एंगल से वीडियो बनी है, उस हिसाब से लगता है कि गेट की तरफ ही हिडन कैमरा लगाया गया था। कांग्रेस विधायक ने शेयर किया था वीडियो बता दें कि, कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने 30 जून सोमवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर तहसीलदार से जुड़ा वीडियो शेयर किया था, जिस ट्रेलर वन नाम दिया था। जिसके बाद सीएम ने मामले में संज्ञान लेते हुए तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद विधायक सेतिया ने बुधवार को तीन नए वीडियो शेयर किए थे, जिन्हें उन्होंने “ट्रेलर टू” नाम दिया है। उन्होंने लिखा कि सीएम साहब यहां बड़े-बड़े मगरमच्छ मिलेंगे। इससे एक दिन पहले रविवार को विधायक सेतिया ने फेसबुक पर लाइव आकर जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष पर गांवों की गलियों की सफाई के कार्य न करवाने पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसमें कहा था कि सिरसा के एक अफसर की पोल खोलने का काम करेंगे। इसके अगले ही दिन तहसीलदार का वीडियो जारी कर दिया। एक ही सीसीटीवी कैमरा लगा तहसील कार्यालय में एक ही सीसीटीवी कैमरा लगा है। वो कैमरा भी, एसडीएम ऑफिस से तहसीलदार ऑफिस की ओर आते हुए लगा हैं। तहसील ऑफिस के मेन गेट के अंदर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा और न ही तहसीलदार ऑफिस में। अब यह हिडन कैमरा किसने लगाया है, इसका पता चल पाना मुश्किल है। जब से यह हिडन कैमरे की बात सामने आई है, बाकी प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपने ऑफिस को खंगाला है। सवाल- क्या सच्चाई लाने पर होगी कार्रवाई यह मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है कि तहसील ऑफिस से वीडियो कैसे वायरल हुई और किसने हिडन कैमरा लगाया। अब सवाल यह है कि क्या सच्चाई लाने पर उस पर कोई कार्रवाई होगी। आरोप है कि कई दिन से तहसील ऑफिस में रजिस्ट्री न होने पर यह घालमेल चल रहा था। सरेआम रजिस्ट्री के नाम पर वसूली हो रही थी। डीआरओ को दिया चार्ज, पर अभी लिया नहीं इधर, तहसीलदार भुवनेश के सस्पेंड होने के बाद सरकार ने डीआरओ संजय चौधरी को सिरसा तहसीलदार का चार्ज देने के आदेश जारी कर दिए। मगर, अभी डीआरओ ने तहसीलदार का चार्ज नहीं संभाला है। वह ट्रेनिंग के चलते स्टेशन से बाहर गए थे। बताया जा रहा है कि सीनियर-जूनियर पोस्ट को लेकर संशय बना हुआ है। पहले वह डीसी से मिलेंगे। इसके बाद ही आगामी कदम उठाया जाएगा। वीडियो में तहसीलदार काफी उत्साहित नजर आ रहे इन वायरल वीडियो में रजिस्ट्री के नाम पर पैसों के लेन-देन की बातें सामने आई हैं, जिसमें तहसीलदार काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस खुलासे के बाद प्रशासनिक अफसरों में हलचल तेज हो गई। इससे पहले सिरसा के तहसीलदार के सोमवार को सिरसा विधायक ने वीडियो जारी किए थे। उसमें भी पैसों के लेन-देन का जिक्र था। जिसके आधार पर सीएम नायब सैनी ने संज्ञान लेते हुए तहसीलदार भुवनेश कुमार को सस्पेंड कर दिया और उनको पंचकूला हेडक्वार्टर में अटैच कर दिया था। जानिए ट्रेलर 1 में तहसीलदार वाले वीडियो में क्या बातें हो रहीं… ट्रेलर 2 में अब जानिए तीनों वायरल वीडियो में क्या कहा- पहला वीडियो- इसमें तहसीलदार कह रहे हैं जिसके 60 हजार लग रहे हैं, वो सोचेगा मैंने 45 हजार बचा लिए। हम सोचेंगे हमने 15 हजार कमा लिए और शनि-रविवार यहीं काम करेंगे। बड़े अफसरों को क्या जानकारी। यहां के ये इतने काबिल मेहनती अफसर हैं कि छुट्टी वाले दिन भी आराम नहीं करते। दूसरा वीडियो – इसमें तहसीलदार के ऑफिस में दो व्यक्ति बैठे हैं। जो कह रहते हैं कि इतना बड़ा सेंटर है, तो काम भी ज्यादा है। सिरसा में पहले ही काम ज्यादा है। संदीप भी कह रहा है कि वह नहीं आएगा। तीसरा वीडियो- तहसीलदार के ऑफिस में एक महिला व एक लड़का बैठा हुआ है। जिन्हें कुछ कहते हुए एक कर्मचारी बाहर निकल जाता है। बाद में महिला और लड़का भी बाहर निकल जाते हैं। सरकारी अफसरों के दफ्तर में लगे हो सीसीटीवी कैमरे सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने दो दिन पहले मीडिया को दिए बयान में संकेत देते हुए कहा था कि सभी सरकारी अफसरों के दफ्तर में सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए, ताकि यह पता चल सके कि उनसे दिनभर कौन मिल रहा है और किन-किन लोगों से मुलाकात होती है। तहसीलदार मामले में जांच चल रही : डीसी सिरसा के डीसी शांतनू शर्मा ने बताया कि तहसीलदार भुवनेश पहले ही सस्पेंड किए जा चुके हैं। सेवादार देवीलाल को भी सस्पेंड कर दिया है। अभी मामले में जांच चल रही है। जल्द ही रिपोर्ट आएगी। वीडियो के बारे में भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *