आज फतेहाबाद के 13 गांवों का दौरा करेंगी सांसद सैलजा:जीतने के बाद पहली बार ऐसा जनसंपर्क; ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनेंगी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद कुमारी सैलजा शनिवार को फतेहाबाद जिले के दौरे पर रहेंगी। वह एक ही दिन में टोहाना विधानसभा क्षेत्र के 13 गांवों में जनसंपर्क करेंगी। इस दौरान वह कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनेंगी। इसकी शुरुआत गांव जांडली कलां से की जाएगी। उनके साथ टोहाना के विधायक परमवीर सिंह भी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि मई 2024 में सिरसा लोकसभा सीट से बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करने के बाद कुमारी सैलजा का इस तरह जनसंपर्क का पहली बार कार्यक्रम तय किया गया है। इससे पहले वह दिशा कमेटी की मीटिंग या कार्यकर्ता बैठक में ही शामिल हुई हैं। इन गांवों का दौरा करेंगी कुमारी सैलजा सांसद कुमारी सैलजा सुबह 10 बजे गांव जांडली कलां पहुंचेंगी। इसके बाद सुबह 10.45 बजे गांव चंद्रावल, सुबह 11.30 बजे गांव जांडली खुर्द, दोपहर 12.15 बजे गांव नाढ़ोडी, दोपहर 1 बजे गांव घोटडू, दोपहर 01.45 बजे गांव धोलू, दोपहर 2.30 बजे गांव दिगोह, दोपहर 3.15 बजे गांव भुन्दड़ा पहुंचेंगी। शाम को इन गांवों में आएंगी सांसद
सांसद कुमारी सैलजा शाम 4 बजे गांव रेहनखेड़ी, शाम 4.45 बजे गांव लहरियां, शाम 5.30 बजे गांव कानीखेड़ी, शाम 6 बजे गांव टिब्बी, शाम 6.45 बजे गांव ढाणी डुल्ट पहुंचेंगी। इस दौरान सांसद ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करवाने के भी प्रयास करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *