अमृतसर | अमृतसर क्षेत्र से निर्यात को बढ़ावा देने की आवश्यकता को समझते हुए ईईपीसी इंडिया ने एमएसएमई-केंद्रित जागरूकता सत्र का आयोजन किया। यह कार्यक्रम विदेश व्यापार महानिदेशालय और कोटक महिंद्रा बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ईईपीसी इंडिया के सहायक निदेशक गौरव गुप्ता ने की । उन्होंने सब कॉन्ट्रैक्ट 2025 और भारत हेल्थ एक्सपो पर संक्षिप्त प्रस्तुति दी । इसके अलावा उन्होंने ईईपीसी इंडिया के लाभों की भी जानकारी साझा की। इस संवादात्मक सत्र का उद्देश्य व्यापार सुविधा, एमएसएमई सहायता योजनाओं और राज्य स्तरीय पहलों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना था। डीजीएफटी, एमएसएमई विभाग और कोटक महिंद्रा बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने सत्र में भाग लिया।