लुधियाना में मुंह काला कर युवक को गांव में घुमाया:दोस्त ने लड़की संग की कोर्ट मैरिज; मारपीट कर पूछ रहे पता, दाढ़ी-बाल काटे

पंजाब के लुधियाना में एक कोर्ट मैरिज से जुड़े विवाद में लड़की पक्ष के लोगों के एक युवक के साथ बर्बरता की हद लांघ दी। कुछ युवकों ने न केवल उसका मुंह काला किया बल्कि उसकी दाढ़ी-मूंछ काटकर उसे अर्ध नग्न हालत में पूरे गांव में घुमाया। उसको किसी तरह माफी मांगकर छूटना पड़ा। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है। हमलावर उससे लड़की का पता पूछ रहे थे। पीड़ित हरजोत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह गांव के अर्श सैलून में दाढ़ी कटवा रहा था। तभी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपा, सिमरनजीत सिंह, संदीप सिंह उर्फ सैम, राजवीर और रमनदीप उर्फ काका वहां पहुंचे। आरोपियों ने मिलकर उसकी पिटाई की, मुंह काला किया और सर के बाल व दाढ़ी-मूंछ काट दीं। इस दौरान उन्होंने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया और पूरी घटना की वीडियो भी बना ली। पीड़ित के रिश्तेदारों के अनुसार, मामला 19 जून को हुई एक कोर्ट मैरिज से जुड़ा है। हरजोत के दोस्त गुरप्रीत ने गांव की एक लड़की से कोर्ट मैरिज की थी। आरोपियों को शक था कि हरजोत ने गुरप्रीत की मदद की है और उसके ठिकाने की जानकारी है। थाना मेहरबान पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपियों पर धारा BNS की 115(2), 127(2), 351, 66A, 67-B IT और SC/ST एक्ट 1989 के तहत कार्रवाई की जा रही है। अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *