दरभंगा के बहादुरपुर में पुलिस ने देकुली मोड़ के पास एक बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ट्रक से 2597.4 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। शराब को एग ट्रे के बीच छिपाकर रखा गया था। ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे14 जीएह 7042 है। छापेमारी के दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक और शराब को जब्त कर लिया है। वाहन मालिक और चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में प्रभारी थानाध्यक्ष अबुजर अंसारी, प्रशिक्षु दारोग़ा रितेश, अभय, काजल, एएसआई शादिक इकबाल और थाना रिजर्व बल शामिल थे। इसी अभियान के तहत बहादुरपुर थाना क्षेत्र में एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने शमशाद आलम को गिरफ्तार किया। उसके पास से 40 लीटर देशी शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। शमशाद आलम तारालाही का रहने वाला है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दरभंगा के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और भंडारण के खिलाफ अभियान जारी है।