पानीपत शहर में पुरानी सब्जीमंडी के नजदीक शिव चौक पर एक दुकान से लाखों की चोरी हो गई। इसमें लाखों का कैश और मोबाइल फोन शामिल है। दुकानदार जब अगली सुबह दुकान पर पहुंचा, तो उसने चोरी होने का देखा। जिसके बाद मामले की शिकायत तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर FSL टीम को भी बुलाया। दोनों टीमों ने मौके से सभी आवश्यक सबूतों को जुटाया। साथ ही पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। शटर उखड़ा हुआ था, सामान बिखरा हुआ था जानकारी देते हुए 30 वर्षीय दुकानदार सचिन ने बताया कि उसकी शिव चौक के पास दुकान है। पिछले काफी सालों से उसने यहां पर दुकान खोली हुई है। वह शुक्रवार रात को अपनी दुकान सही से बंद करके गया था। शनिवार सुबह जब वह दुकान पर आया, तो देखा कि शटर उखड़ा हुआ था। इसके बाद वह भीतर घुसा तो देखा कि सामान भी बिखरा हुआ है। जिसके बाद उसे चोरी होने का आभास हुआ। दिनभर उसने अपने चोरीशुदा सामान को चेक किया। जिसके बाद सामने आया कि उसकी दुकान के गल्ले से 1 लाख 75 हजार रुपए कैश व 3 मोबाइल फोन चोरी हो गए है।