दरभंगा में दबंगों का परिवार पर हमला:बेटी की शादी से पहले 30 लोगों ने तोड़फोड़ की, बिजली-पानी काटा; कोर्ट के आदेश पर FIR

दरभंगा के बहादुरपुर ब्लॉक में कोर्ट के दखल के बाद ढाई साल बाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि वो दो साल से पुलिस और थाने का चक्कर लगा रहा था, लेकिन पुलिस दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने बच रही थी। पुलिस अधिकारी बार-बार पीड़ितों को आश्वासन देकर घर भेज देते थे, पुलिस कार्रवाई नहीं होने से परेशान पीड़ित परिवार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। पीड़ित ने दरभंगा व्यवहार न्यायालय में याचिका दायर की। कोर्ट के आदेश पर लहेरिया सराय थाना पुलिस ने दबंग आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामला दरभंगा के बहादुरपुर स्थित मोहल्ला प्रखंड के फौढल गांव का है। दरअसल, ढाई साल पहले मामूली बात को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया था. मोहम्मद साहिब के घर के अंदर एक पेड़ लगा था। वहीं, उनका पड़ोसी हैकर का दावा था कि वह पेड़ उसके हिस्से में आता है। 16 नवंबर 2023 की सुबह हैकर अपने साथ करीब 20-30 गुंड्डों को लेकर मो. साहिब के घर पहुंचा और पेड़ काटने को लेकर हंगामा करने लगा। दबंगों ने पीड़ितों को बंधक बनाकर पीटा पीड़ित परिवार के मुखिया मो. साहिब ने विरोध किया तो उसने परिवार वालों को बंधक बनाकर लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की और फिर एक कमरे में सभी को बंद कर दिया। इतना ही नहीं दबंग हैकर ने अपने साथियों के साथ पीड़ित परिवार के घर में घुसकर तोड़फोड़ की, पहली मंजिल की सीढ़ी तोड़ दी और बिजली-पानी की सप्लाई तक काट दी, जबकि पीड़ित परिवार की बेटी की शादी 21 नवंबर को तय थी। पांच दिन बाद बिजली और पानी न होने से शादी की तैयारियों में खलल पड़ गई। पीड़ित परिवार का आरोप- जमीन माफिया है हमलावर पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमलावरों में जमीन माफिया, हैकर, राज मिस्त्री मासीम पैसर, मौतीउर रहमान, शमीम पैजर, एवान वत्मय और नुरुछ पैसर शामिल हैं। इन लोगों ने परिवार वालों को धमकाया और शादी के दिन भी हुड़दंग और हंगामा करने की बात कहकर वहां से फरार हो गए। पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप इसके बाद आसपास के लोगों ने पीड़ित परिवार के घर का दरवाजा खोला और फिर पीड़ित ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर औरिया सराय थाना के सहायक थाना प्रभारी रतन कुमार पहुंचे थे, लेकिन इन्होंने मामला दर्ज नहीं किया और आरोपियों को मौखिक रूप से कहकर वहां से निकल गए दिए। पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस मामले को लेकर औरिया सराय थाना उन्हें दो साल तक भटकाता रहा। आखिरकार पीड़ित परिवार ने कोर्ट का रूख किया और कोर्ट के आदेश के बाद लहेरिया सराय थाने में दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थाना अध्यक्ष अमित कुमार के अनुसार मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *