महिला इंस्पेक्टर पर कांस्टेबल ने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की:बोलीं- परिचय देने पर कप्तान को फोन करने के लिए बोला, दोनों लाइन हाजिर

बुलंदशहर में दो कांस्टेबल ने महिला इंस्पेक्टर से बदसलूकी की। उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। महिला इंस्पेक्टर सिविल ड्रेस में अपनी कार से पेट डॉग के साथ डॉक्टर को दिखाने आई थीं। तभी दो कांस्टेबल ने उनकी गाड़ी के आगे पुलिस की गाड़ी लगा दी। जब महिला इंस्पेक्टर ने उनसे गाड़ी हटाने के लिए कहा तो दोनों ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। उन्होंने दोनों कांस्टेबल को बताया कि मैं थाना प्रभारी हूं, तभी दोनों नहीं माने। दोनों कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया दोनों कांस्टेबल ने महिला इंस्पेक्टर से कहा, होगी थाना प्रभारी, जाओ कप्तान को फोन करके बता दो। एएसपी से शिकायत के बाद दोनों कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मेडिकल जांच में शराब के सेवन की पुष्टि हुई है। एसएसपी ने दोनों पर जांच बैठा दी है। ये मामला शनिवार देर रात का आवास विकास कॉलोनी के पास का है। महिला इंस्पेक्टर का नाम रजनी वर्मा है। वह महिला थाने की प्रभारी हैं। दोनों कांस्टेबल का नाम अनुज चौधरी और रूधन खोखर है। दोनों कोतवाली देहात की मंडी चौकी पर तैनात है। गाड़ी हटाने की बोलने पर उल्टा सीधा बोलने लगे- महिला इंस्पेक्टर महिला इंस्पेक्टर रजनी वर्मा ने बताया, मेरी तबियत खराब है। मैं शनिवार को अपनी कार से दवा लेने के लिए डॉक्टर के पास गई हुई थी। साथ में मेरा पेट भी था। मैं जब डॉक्टर को दिखाकर क्लीनिक से बाहर निकली तो मेरी गाड़ी के आगे दो कांस्टेबल गाड़ी लगाए खड़े हुए थे। मैंने उनसे कहा, गाड़ी हटा लीजिए लेकिन वो लोग नहीं माने। उल्टा मुझे उल्टा सीधा बोलने लगे। उनके चिल्लाने पर मेरा पेट भौंकने लगा तो उसको भी उल्टा-सीधा कहा। मैंने उनको जब अपना परिचय दिया तो दोनों मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ाने लगे। लोगों के रोकने पर वो दोनों रुके। मैंने मौके से ही एएसपी ऋजुल कुमार को फोन कर घटना के बारे में बताया। उन्होंने मौके पर कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेंद्र राठौर को भेजा। वह दोनों को अपनी गाड़ी में बैठाकर मेडिकल के लिए ले गए। जहां दोनों के शराब पीने की बात सामने आई। जांच के बाद दोनों पर एक्शन लिया जाएगा- SSP मामले में एसएसपी दिनेश कुमार सिंह का कहना है, मामला संज्ञान में आया है। सिपाहियों ने महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा से अभद्रता की है। इसके बाद दोनों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच एएसपी ऋजुल को दी गई है। जांच के बाद दोनों पर एक्शन लिया जाएगा। यह खबर भी पढ़ें- तांत्रिक ने दिल्ली के व्यापारी को बागपत बुलाकर मार डाला:शव गड्‌ढे में दफनाया, पुलिस ने 4 दिन बाद निकाला, 40 लाख के लिए की हत्या बागपत में तांत्रिक ने 40 लाख रुपए के लिए दिल्ली के व्यापारी की हत्या कर दी। हत्या में उसके 3 साथी भी शामिल थे। उसने हत्या कर शव को गांव के एक सूखे तालाब में दफन कर दिया। व्यापारी की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *