समाधान दिवस में भड़कीं डीएम दिव्या मित्तल:कानूनगो-लेखपाल को फटकारा, बोलीं- दोबारा ये हरकत मत करिएगा, सच्ची में जेल भेज दूंगी

देवरिया डीएम दिव्या मित्तल समाधान दिवस के दौरान लेखपाल और कानूनगो पर नाराज हो गईं। उन्होंने लेखपाल पर नाराज होते हुए कहा, ‘तमाशा बना के रखा है… एसडीएम आप पूरे मैटर की जांच करें और रिपोर्ट दें। कल का डेट तुमने अभी लगाया है तो कल जाकर सारी पैमाइश करके बताओगे…दोबारा इस तरह की हरकत मत करिएगा, मेरे सामने बता रहे हैं। सच्ची में जेल भेज दूंगी आप लोगों को। समाधान दिवस में लेखपाल और कानूनगो को फटकारा वहीं उन्होंने कानूनगो से कहा, आपके साइन का यही मतलब है कि आपने ऊपर की सारी चीजें देख रखी हैं। फिर खाली क्यों छोड़ रहे हो उसको। या फिर तो आपने जो साइन किया है वो फर्जी है। बता दें, डीएम दिव्या मित्तल समाधान दिवस में पहुंची थीं। जहां डीएम ने सलेमपुर तहसील में ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर लेखपाल और कानूनगो को जमकर फटकार लगाई। अब पढ़िए पूरा मामला- ये पूरा मामला सलेमपुर तहसील के भीमपुर गांव से जुड़ा है। यहां के ग्राम प्रधान धनंजय यादव ने 15 जून को तहसील में एक प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी। उन्होंने ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जे और सड़क सीमांकन की शिकायत दर्ज की थी। लेकिन इस शिकायत पर लंबे समय तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। SDM और तहसीलदार को दिए जांच के आदेश जिसके बाद शनिवार को वह समाधान दिवस पर पहुंचे। उन्होंने ये मुद्दा DM दिव्या मित्तल के सामने उठाया। इसके बाद मौके पर मौजूद लेखपाल ने 6 जुलाई को भूमि पैमाइश की तारीख लिखनी शुरू कर दी। यह देखते ही दिव्या का नाराज होने लगी। डीएम दिव्या मित्तल ने SDM और तहसीलदार को सख्त हिदायत दी कि वे इस मामले की गहन जांच करें और दो दिन के अंदर पूरी रिपोर्ट दें। 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं दिव्या मित्तल बता दें, दिव्या मित्तल उत्तर प्रदेश कैडर की 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वह देवरिया के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात होने से पहले मिर्जापुर, संत कबीर नगर जिले की डीएम रह चुकी हैं। पहले कार्यकाल में उन्होंने बरेली विकास प्राधिकरण के वीसी के रूप में काम किया है। इसके साथ ही वह संयुक्त एमडी, यूपीएसआईडीए, सीडीओ गोंडा, एसडीएम मवाना और सिधौली (सीतापुर) रह चुकी हैं। नीति आयोग में सहायक सचिव के रूप में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं। यह खबर भी पढ़ें- तांत्रिक ने दिल्ली के व्यापारी को बागपत बुलाकर मार डाला:शव गड्‌ढे में दफनाया, पुलिस ने 4 दिन बाद निकाला, 40 लाख के लिए की हत्या बागपत में तांत्रिक ने 40 लाख रुपए के लिए दिल्ली के व्यापारी की हत्या कर दी। हत्या में उसके 3 साथी भी शामिल थे। उसने हत्या कर शव को गांव के एक सूखे तालाब में दफन कर दिया। व्यापारी की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *