दरभंगा के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पोहद्दी बेला गांव में रंगदारी की मांग को लेकर एक युवक पर हमला किया गया। गुलशन कुमार देव और आनंद कुमार देव ने अनिल कुमार देव के बेटे राहुल से 10 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। राहुल द्वारा मना करने पर दोनों ने तलवार से हमला कर दिया। हमले में राहुल के जांघ, कोहनी, हाथ की उंगली और घुटने पर चोटें आईं। इस दौरान राधाकृष्ण लाल देव और सीतीया देवी भी लाठी लेकर वहां पहुंचे। उन्होंने भी राहुल की पिटाई की। आरोपियों ने घर का सामान भी तोड़ा और बाइक को भी तोड़ने की कोशिश करने लगे। चारों आरोपियों ने परिवार को पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। आसपास के लोगों के जमा होने पर चारों मौके से फरार हो गए। घायल राहुल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घनश्यामपुर ले जाया गया। हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित परिवार ने सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।