वैशाली में मुहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। समस्तीपुर से आ रही महादेव बस ने दो लोगों को कुचल दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने बस में आग लगा दिया। घटना पातेपुर प्रखंड अंतर्गत बालिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौता गांव की है। गुस्से में आकर बस को आग के हवाले किया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की टक्कर से दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद जुलूस में शामिल लोग आक्रोशित हो उठे और गुस्से में आकर बस को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, स्थानीय प्रशासन और पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई। घायलों की पहचान जारी, जांच में जुटी पुलिस घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अब तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जुलूस के दौरान सुरक्षा पर उठे सवाल इस घटना ने एक बार फिर त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताजिया जुलूस के दौरान पुलिस की तैनाती के बावजूद ऐसी घटना कैसे हुई, इस पर स्थानीय लोग प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं।