सांसद हरसिमरत कौर का मजीठिया केस पर बयान:बोलीं- CM मान ने शराब के नशे में करवाया केस, सरकार ड्रामेबाजी कर रही

बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल ने आज मानसा पहुंची। विक्रम मजीठिया के केस पर बोलते हुए हरसिमरत ने कहा कि अगर पंजाब में नशा वाकई खत्म हो रहा है तो विक्रम को जेल में रखा जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम ने शराब के नशे में मजीठिया पर केस दर्ज करवाया है। हरसिमरत ने कहा कि सीएम ने मानसा के विधायक और पूर्व मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के मामले में क्लीन चिट दे दी है। जबकि पहले वह खुद उनके खिलाफ गवाह बनने की बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीएम की कुर्सी हिल रही है और वह इसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं। पंजाब सरकार ड्रामेबाजी कर रही है। पंचायतों से बाढ़ से बचाव के प्रबंधों की जानकारी ली
हरसिमरत कौर बादल ने सरदूलगढ़ में घग्गर नदी में बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। साथ ही आसपास के गांवों की पंचायतों से बाढ़ से बचाव के प्रबंधों की जानकारी ली। हरसिमरत ने कहा कि पिछली बार घग्गर ने इस क्षेत्र में बहुत नुकसान किया था। सरकार ने अभी तक इसकी भरपाई नहीं की है। उन्होंने गांववासियों को घग्गर के किनारों को मजबूत करने के लिए फंड देने का आश्वासन दिया। सांसद ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह पंजाब के लोगों को कर्जदार कर रही है। न तो नए स्कूल-कॉलेज बन रहे हैं और न ही सड़कों का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह एमपी लैड फंड से मदद करने आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *