मानसा में आज सीवरेज की समस्या से परेशान लोगों ने मेन बाजार में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्य बाजार का रास्ता रोक दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। डॉक्टर रूपेंद्र सिंह, सुनीता रानी, लता रानी और रवि खान सहित कई स्थानीय निवासियों ने बताया कि उनके वार्ड में कई दिनों से सीवरेज का पानी भरा हुआ है। यह पानी उनके घरों तक पहुंच गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि न तो नगर कौंसिल और न ही सीवरेज बोर्ड इस समस्या पर ध्यान दे रहा है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक सीवरेज का पानी नहीं निकाला जाएगा, तब तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। नगर कौंसिल के कार्यकारी प्रधान सुनील कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द ही पानी निकाल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने शहर की समस्या के समाधान के लिए 44 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन हो चुका है। सरहिंद चोय में शहर के सीवरेज पानी को बाहर निकालने का काम चल रहा है। इससे मानसा शहर की सीवरेज समस्या का स्थायी समाधान होगा।