बेगूसराय में एक हिंदू लड़की ने मुस्लिम प्रेमी पर शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और गोमांस खिलाने का आरोप लगाया है। साल 2018 में इंदौर की रहने वाली आरती घर से भागकर प्रेमी मो. शाहबाज के पास पहुंची थीं। 2 साल लिव-इन में रहने के बाद निकाह किया। अब प्रेमी ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है। लड़की ने थाने पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई और कहा- हम मो. शाहबाज के साथ नहीं रहना चाहते है। घर वापस भेज दिया जाए। खुद को ज्वेलरी शॉप का मालिक बताता था प्रेमी आरती से आरती परवीन बनी प्रेमिका ने बताया, ‘शाहबाज ज्वेलरी शॉप पर माला गूंथने का काम करता था। इस दौरान वो वीडियो कॉल करके बताता था कि यह दुकान मेरी है। बहुत बड़ा घर है। तुम्हें किसी भी चीज की दिक्कत नहीं होगी। हमेशा खुश रखूंगा।’ ‘उसकी बातों में आकर 2018 में घर छोड़कर निकल गई। ट्रेन पकड़ कर इंदौर से 1300 किलोमीटर दूर बेगूसराय आ गई। यहां शाहबाज और उसके घरवालों ने स्वागत किया।’ ‘दोनों एक-दूसरे को पाकर खुश थे। 2 साल साथ रहने के बाद 2020 में निकाह भी कर लिया। मेरा नाम बदलकर आरती परवीन कर दिया। फिर उसने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू कर दिया। कहता था- गोमांस खाओ, कुरान पढ़ो, तब साथ रखूंगा।’ दहेज के लिए प्रेशर बना रहा है आरती ने आगे कहा, ‘पहले अच्छे से रखता था, अब मारपीट करता है। गंदी-गंदी गालियां देता है। दहेज के लिए प्रेशर बनाता है। कहता है कि मां-भाई से एक लाख रुपए मांगो, नहीं तो धंधा करवाऊंगा। गोमांस खाने को मजबूर करता है। नहीं खाने पर मारपीट करता है।’ ‘मैं हिंदू धर्म ही मानती हूं। मैंने धर्म परिवर्तन नहीं किया है। कहता है नमाज पढ़ो, रोजा रखो, कुरान पढ़ो। मेरे मोबाइल में कृष्ण भगवान की फोटो थी, वह भी डिलीट कर दिया। उसका कहना है कि मेरे घर में कोई भगवान नहीं चाहिए, सिर्फ मेरे अल्लाह को मानो।’ घरवालों से कोई संपर्क नहीं है पीड़िता ने कहा, ‘उसने आधार कार्ड पर मेरा नाम बदलकर आरती परवीन करवा दिया। रोज मारने की धमकी देता है, तीन-चार बार कोशिश कर चुका है। मैं किसी तरह बचकर शुक्रवार (5 जुलाई) को थाने पहुंची।’ ‘मां-पिताजी से कोई कांटेक्ट नहीं हैं। उनके लिए मैं बहुत पहले मर चुकी हूं। वो क्यों मुझे पैसा देंगे। मैंने बहुत गलत किया है। हम अकेले गुजारा कर लेंगे। किसी तरह से यहां से अपने शहर इंदौर जाना है।’ परिजनों को सूचना दी गई है, शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई सदर-1 डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया, आरती 5 जुलाई को पुलिस स्टेशन आई थी। हमने उसकी पूरी बात सुनी है। अब शाहबाज के साथ नहीं रहना चाहती है। अपने घर लौटना चाहती है। वो लिखित शिकायत करने को तैयार नहीं है। मेडिकल टेस्ट करवाने के बाद उसे अल्पावास गृह में रखा गया है। परिजनों को सूचना दी गई है। उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। ——————————– ये भी पढ़ें मुस्लिम से हिन्दू बनी, प्रेमी अब साथ नहीं रख रहा:लड़की बोली- जिसके लिए 12 साल करवा चौथ किया अब वो दूसरी शादी कर रहा 12 साल पहले प्यार के लिए धर्म बदलकर मुस्लिम से हिन्दू बनी लड़की को उसका प्रेमी रखने को तैयार नही हैं। वेलेंटाइन डे के दिन वो पुलिस के साथ अपने प्रेमी के घर पहुंची। कहा, ‘मंतेश ने मुझसे शादी की है, मुझे साथ ही रहना है, लेकिन उसके घर वाले राजी नहीं हुए।’ पूरी खबर पढ़ें