दरभंगा में दबंगों ने युवक पर तलवार से किया हमला:गंभीर घायल, पिता और भाई को भी पीटा; आरोपियों पर केस दर्ज

दरभंगा के मोहल्ला बेंता वार्ड नंबर 36 में रविवार सुबह एक युवक पर तलवार से हमला किया गया। मो. सलमान नाम का युवक मोहर्रम का खेल देखने जा रहा था। सुबह 4:50 बजे नेशनल सिनेमा और 5 नाका के बीच उसे रोका गया। मोहल्ले के ही मो. वजीर, दिलकश, बाबर, लड्डू और छोटकन ने सलमान को घेर लिया। सभी मो. बदरुद्दीन के बेटे हैं। पहले गाली-गलौज की गई। विरोध करने पर वजीर ने तलवार से सलमान के सिर पर वार किया। सलमान ने सिर बचाया, लेकिन तलवार उसके चेहरे पर लग गई। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इसके बाद सभी ने लाठी से उसकी पिटाई की। शोर सुनकर सलमान के पिता अब्दुस्सलाम मौके पर आए। लड्डू ने उन्हें भी लाठी से मारा। उनके होंठ कट गए और घुटने में चोट आई। बचाव में आए सलमान के छोटे भाई मो. अरमान और मो. चमन को भी लाठी-डंडे से पीटा गया। दोनों को अंदरूनी चोटें आईं। सभी घायलों को डीएमसीएच ले जाया गया। सलमान के चेहरे पर टांके लगाए गए। पीड़ित के अनुसार आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। इनके खिलाफ लहेरियासराय में पहले से केस दर्ज है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *