पंचायत रोजगार सेवक की गला रेतकर हत्या,12 बार मारा चाकू:घर में मिली खून से लथपथ लाश, बेड पर बिखरे रुपए; दूसरे कमरे में थे पत्नी-बच्चे

मुजफ्फरपुर में घर में घुसकर अपराधियों ने गला रेतकर पंचायत रोजगार सेवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान मुमताज अहमद (38) के तौर पर हुई है, जो मूल रूप से वैशाली के रहने वाले थे। मुमताज को 12 बार चाकू मारा गया है। कमरे में खून से सनी लाश फर्श पर पड़ी है। बेड पर कैश बिखरा है। रूम के सामान भी बिखरे पड़े हैं। वारदात के समय पत्नी और तीन बच्चे घर में मौजूद थे। सभी दूसरे कमरे में सो रहे थे। घटना सोमवार सुबह 3 बजे काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के राम राजी रोड की है। परिजनों के मुताबिक, घर से कैश और ज्वेलरी की लूट हुई है। अपराधी CCTV का हार्ड डिस्क भी अपने साथ लेकर चले गए। मामले की सूचना मिलते ही सिटी SP कोटा किरण मौके पर पहुंचे। जांच के लिए FSL की टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है। परिजनों के मुताबिक, लाखों रुपए की लूट की बात सामने आ रही है। वारदात के बाद की 4 तस्वीरें… पत्नी बोली- नौकरी को लेकर परेशान थे मुमताज अहमद की पत्नी खुशबू का रो-रोकर बुरा हाल है। उसने बताया कि ‘नौकरी को लेकर मुमताज अहमद काफी परेशान रह रहे थे। एक सप्ताह से बोल रहे थे कि नौकरी सेफ नहीं है। कभी भी मेरी नौकरी जा सकती है। कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर नौकरी कर रहे थे।’ मार्केट में भी कुछ लोगों को पैसा दिए हुए थे। कल रात किसी से फोन पर कहासुनी भी हुई थी। अपराधी मोबाइल भी साथ ले गए। जिस कारण पता नहीं चल रहा है कि किससे कहासुनी हुई थी। भाई को गांव के कुछ लोगों ने धमकी दी थी बड़े भाई ने मुश्ताक अहमद ने बताया कि गांव के लोगों पर धमकी का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन खुलकर किसी का नाम नहीं बता रहे हैं। मुश्ताक के मुताबिक, मुमताज ने आठ साल पहले मुजफ्फरपुर में अपना घर बनवाया था कैश-ज्वेलरी मिसिंग है, CCTV खंगाल रहे- SP सिटी एसपी कोटा किरण ने बताया, ‘सुबह 4 बजे पुलिस को सूचना मिली थी। FSL और टेक्निकल टीम जांच के लिए पहुंची है। चाकू मौके से मिला है। जांच के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ पता पाएंगे।’ ‘पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। कमरे से कुछ सामान भी मिसिंग है। ज्वेलरी और कैश घर से गायब है। पत्नी कुछ बताने की हालत में नहीं है। मोबाइल और CCTV का हार्ड डिस्क भी अपराधी अपने साथ ले गए हैं। पूरे इलाके में लगे CCTV को खंगाला जा रहा है।’ पुलिस के मुताबिक, मृतक के पास 2 मोबाइल था। दोनों नंबर कल शाम 7.30 बजे से ही बंद था। दोनों मोबाइल अपने साथ अपराधी लेकर गए है। ———————————– ये खबर भी पढ़ें… 12 लड़कियों से अफेयर, पत्नी को 8 बार चाकू मारा:दूसरी शादी के लिए पति ने की हत्या की कोशिश; सास-ससुर, ननद ने भी पीटा भागलपुर में गुरुवार को पति सहित ससुराल वालों ने विवाहिता की बुरी तरह से पिटाई की। बंद घर में ससुराल वालों के सामने पीड़िता असहाय हो गई। सास-ससुर, ननद और पति ने मारपीट करते-करते महिला पर चाकू से वार कर दिया। महिला के शरीर पर 8 जगहों पर चाकू मारा गया है। ससुराल वाले महिला को जान से मारने वाले थे। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *