भोजपुर में छत से नीचे गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। निर्माण कार्य के दौरान बैलेंस बिगड़ने से हादसा हुआ है। मृतक की पहचान चक्रदाह निवासी अनंत राम के पुत्र जितेंद्र कुमार राम(45) के तौर पर हुई है। घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव की है। मृतक के भाई अजीत राम ने बताया कि बेलाउर गांव में मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। भाई वहां मजदूरी करने गए थे। काम करने के दौरान असंतुलित होकर छत से नीचे गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोग आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल मौत की सूचना पर परिजन और पुलिस अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को शव सौंप दिया है। मृतक चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। परिवार में मां पार्वती देवी, पत्नी रेखा देवी, तीन पुत्र आशिक, विनीत, समीर और एक बेटी सोनाली है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।