प्रेमी ने मेरी सिंदूर लगी फोटो पोस्ट की…पापा मार डालेंगे:कुशीनगर में थाने में खूब रोई युवती, नदी में कूदने जा रही थी, लोगों ने पकड़ा

“मुझे मर जाने दो। मेरे प्रेमी ने मुझे धोखा दिया है। शादी नहीं की और मेरे माथे पर सिंदूर लगाकर फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। कहता था- सिर्फ फोटो खिंचवा लो, घरवालों को मना लेंगे। लेकिन अब उसने मुझसे दूरी बना ली है। फोटो देखकर पापा ने मुझे बहुत पीटा है। मैं अब घर नहीं लौटूंगी। मुझे मरना है। उसने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा।” यह कहना है कुशीनगर की 20 साल की युवती का। वह छोटी गंडक नदी के पुल पर सुसाइड करने पहुंची थी। पुल पर चढ़ रही थी, तभी दुकानदारों ने उसे पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे थाने ले गई। वहां युवती पुलिसवालों के सामने फूट-फूटकर रोई और अपना दर्द बयां किया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने लड़की के पिता को थाने बुलवाया। उन्हें समझाया कि लड़की से मारपीट न करें। फिर लड़की को उनके हवाले कर दिया। अब पढ़िए पूरा मामला… कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र में छोटी गंडक नदी बहती है। नदी के पुराने पुल के पास रविवार शाम 18 साल की युवती पहुंची। उसने ई-रिक्शा का किराया दिया और धीरे-धीरे पुल की तरफ बढ़ने लगी। गंडक नदी पर अंग्रेजों के समय बने इस पुल पर लोगों की आवाजाही पर रोक है। लेकिन युवती लंगड़ाते हुए पुल तक पहुंच गई। करीब पांच मिनट तक पुल से झांककर नदी को देखती रही। पहले मोबाइल नदी में फेंका, फिर जैसे ही उसने पुल पर पैर रखा, वहां मौजूद लोग उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े। उसे कूदने से पहले ही पकड़ लिया। किसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और युवती को गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई। थाने में फूट-फूट रोई युवती थाने पहुंचते ही लड़की फूट-फूटकर रोने लगी। उसने कहा- मैं नीतीश पांडेय से प्यार करती थी। मेरा पूरा परिवार उससे शादी के लिए राजी था, लेकिन नीतीश ने मेरे साथ धोखा किया। मैं उसे सजा दिलाना चाहती हूं। मैंने उस पर खुद से ज्यादा भरोसा किया था, लेकिन उसने मुझे धोखा दे दिया। उसने कहा था- मैंने पापा को बता दिया है कि मैंने एक लड़की से शादी कर ली है। तुम अपनी मांग में सिंदूर लगाकर फोटो खिंचवा लो, ताकि मैं पापा को दिखाकर संतुष्ट कर दूं। फिर हम दोनों किसी मंदिर में जाकर सात फेरे ले लेंगे। मैंने उसकी बात मान ली और खुद अपनी मांग में सिंदूर भरकर उसके साथ फोटो खिंचवा ली। इसके बाद नीतीश की नीयत बदल गई। उसने हमारी फोटो फेक आईडी से इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दीं। ये फोटो मेरे रिश्तेदारों ने देख लीं और मेरे परिवार वालों को बता दिया। इसके बाद घर वालों ने मेरी पिटाई कर दी। अब मैं घर नहीं जाऊंगी। पापा मुझे मार डालेंगे। युवती बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड करने की कर चुकी है कोशिश
युवती देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उसका काफी दिनों से नीतीश पांडेय नाम के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन जाति अलग होने के कारण परिजन तैयार नहीं थे।घर में मारपीट से क्षुब्ध होकर लड़की पहले भी दो मंजिला बिल्डिंग से कूद चुकी है, लेकिन उस वक्त भी बच गई थी। उसका पैर टूट गया है, जिसका इलाज चल रहा है, इसलिए वह लंगड़ा रही है। पुलिस ने लड़की की काउंसलिंग कराई, फिर परिजनों को सौंपा
इस संबंध में चौकी प्रभारी गौरव शुक्ला ने बताया-परिवार वालों ने डांटा था और पिटाई भी कर दी थी। लड़की काफी मानसिक तनाव में थी। उसकी काउंसलिंग कराई गई है। अब वह सामान्य स्थिति में है। परिजनों को थाने बुलाकर हिदायत दी गई है कि वे लड़की से मारपीट न करें। इसके बाद लड़की को उनके साथ भेज दिया गया। ग्राउंड रिपोर्ट : लखनऊ में सास-ससुर की आखिरी चीख का AUDIO:दामाद ने चाकू से काटा-गोदा, चीखती रही पत्नी; बोला- बुला लो पुलिस लखनऊ में दामाद ने सास-ससुर की हत्या कर दी थी। दामाद ने चाकू से गला काटने के बाद ससुर के सीने को 8 बार चीरा। सास उन्हें बचाने आई तो उनका भी गला काट दिया। छाती पर 6 वार किए। आरोपी की पत्नी को पहले से इस घटना की आशंका थी। जिस वजह से उसने मोबाइल फोन पर पहले ही रिकॉर्डिंग ऑन कर ली थी। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *