जालंधर में गैंगस्टरों और पुलिस के बीच मुठभेड़:जवाबी फायरिंग में 2 जख्मी; अमेरिका बैठे हैंडलर्स के लिए मांगते थे फिरौती, हथियार-नशा बरामद

पंजाब के जालंधर में देहात पुलिस द्वारा आज यानी सोमवार सुबह सुबह शाहकोट में दो बदमाशों का एनकाउंटर कर दिया। ये सारा घटनाक्रम शाहकोट के कोटली गजरां रेलवे पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पुलिस पार्टी और दो गैंगस्टरों के बीच ये मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ उस समय हुई जब दोनों आरोपी रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहे थे। दोनों गैंगस्टरों के खिलाफ नशा तस्करी सहित अन्य कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक शाहकोट फाटक ब्रिज के नीचे पुलिस ने दोनों संदिग्धों को रोकने की कोशिश की, जिस पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। मौके से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से हथियार और नशीले पदार्थ बरामद किए गए। घटना के बाद तुरंत मामले की जानकारी जब उच्च अधिकारियों को दी गई तो एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क, एसपी सरबजीत सिंह रॉय सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। अब जांच की जा रही है कि दोनों गैंगस्टरों के खिलाफ पंजाब के किन किन जिलों में मामले दर्ज हैं और उनके द्वारा अन्य कौन कौन सी वारदातें की गई हैं। साथ ही ये भी पता लगाया जाएगा कि कौन कौन सी वारदात आरोपियों ने करनी थी। एनकाउंटर के बाद जैसा SSP विर्क ने बताया SSP हरविंदर सिंह विर्क ने कहा- थाना शाहकोट की पुलिस को एक सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर बाइक पर सवार होकर दो संदिग्ध आ रहे हैं। सूचना के आधार पर तुरंत थाना शाहकोट और उनकी चौकी पुलिस पार्टी मूव की गई थी। उक्त टीम में थाना शाहकोट के एसएचओ सहित तीन मुलाजिम और चौकी मलसिया की एक पुलिस पार्टी आरोपियों को पकड़ने के लिए भेजी गई। पुलिस पार्टी के आरोपियों ने चलाई गोलियां, जवाबी कार्रवाई में जख्मी SSP हरविंदर सिंह विर्क ने कहा- ये सूचना सुबह पौने पांच बजे अधिकारियों को मिली थी। जिसके बाद शाहकोट हलके के डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ को सूचित किया गया, उन्होंने आगे हमें सूचना दी। सुबह सवा 6 बजे कोटली गुज्जरां के पास रेलवे अंडर ब्रिज पर बाजवा कलां साइड से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया। मगर आरोपियों ने पुलिस अधिकारियों को मार देने की नियत से फायरिंग की गई थी। SSP हरविंदर सिंह विर्क ने कहा- पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी की जांघ में गोली लगी और दूसरे आरोपी की लात में गोली लगी है। आरोपियों की पहचान नूरमहल के रहने वाले अजय उर्फ बाजा और लोहियां खास के रहने वाले लखविंदर सिंह के रूप में हुई है। एसएसपी बोले- दोनों से नशीली गोलियां और हथियार बरामद हुए SSP हरविंदर सिंह विर्क ने कहा- दोनों से नशीली गोलियां और दो .32 के हथियार बरामद किए गए हैं। जिसके बाद जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आरोपियों का अगला पिछला लिंक खंगालने के लिए हमारी टीमें जांच कर रही हैं। SSP हरविंदर सिंह विर्क ने आगे कहा- आरोपियों के खिलाफ फिरौती, हत्या की कोशिश सहित अन्य कई जघन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। SSP हरविंदर सिंह विर्क ने कहा- विदेश अमेरिका में बैठे गैंगस्टर जर्मनजीत सिंह और नवदीप सिंह सहित 3 के कहने पर आरोपी फिरौतियां मांगते थे। आरोपियों के अन्य हैंडलर यूके में भी हैं। इन्हें लेकर भी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों के खिलाफ थाना शाहकोट और लोहिया खास में कई केस दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *