पंजाब और चंडीगढ़ में बम धमाकों में शामिल बब्बर खालसा आतंकी हैप्पी पासिया को अमेरिका से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, जिससे आतंकवाद और गैंगस्टर नेटवर्क की कड़ी तोड़ने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि 17 अप्रैल को अमेरिकी एजेंसी FBI ने पासिया को सैक्रामेंटो से हिरासत में लिया था। एफबीआई ने गिरफ्तारी की तस्वीर भी जारी की थी, जिसमें बताया गया था कि वह भारत में हुए आतंकी हमलों का जिम्मेदार है। पासिया अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल हुआ था और पहचान छुपाने के लिए बर्नर फोन का इस्तेमाल करता था। फिलहाल वह अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) की हिरासत में है। ISI और BKI से नजदीकी, पंजाब में 14 से ज्यादा हमले हैप्पी पासिया पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का करीबी माना जाता है। उसने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और आतंकी रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में कई ग्रेनेड हमलों और आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया। सूत्रों के मुताबिक, पासिया की अमेरिका में मौजूदगी की सूचना काफी समय से थी। सुरक्षा एजेंसियों की नजर उस पर बनी हुई थी। NIA ने घोषित किया था 5 लाख का इनाम राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जनवरी 2025 में हैप्पी पासिया पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। उसे चंडीगढ़ ग्रेनेड अटैक केस में वांटेड घोषित किया गया था। NIA की वेबसाइट पर उसकी तस्वीर के साथ उसे ‘वांटेड’ की सूची में शामिल किया गया। जानें कौन है हैप्पी पासिया जानकारी के अनुसार, एफबीआई और यू.एस. आईसीई ने 17 अप्रैल, 2025 को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में हैपी पासिया को गिरफ्तार किया था। हैप्पी पासिया अमृतसर के अजनाला के अंतर्गत आते गांव पासिया का रहने वाला है। उसने आपराधिक गतिविधियों की शुरुआत गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरीया और उसके अमेरिका स्थित साथियों के साथ की थी। बाद में, हैपी पासिया पाकिस्तान से समर्थन प्राप्त आईएसआई की सीधी अगुआई में काम करने वाले पाकिस्तान आधारित आतंकवादी हरविंदर रिंदा का प्रमुख साथी बन गया। हैपी पासिया पंजाब में आईएसआई-समर्थित आतंकवादी मॉडयूलों का प्रमुख हैंडलर था और 2023-2025 के बीच राज्य भर में सुनियोजित हत्याओं (टारगेट किलिंग), पुलिस स्टेशनों पर ग्रेनेड हमले और जबरन वसूली आदि में उसकी अहम भूमिका रही है।