सहरसा और खगड़िया जिलों के बीच की दूरी कम करने के लिए मानसी-हरदी चौधारा स्टेट हाईवे 95 का निर्माण तेजी से चल रहा है। इस परियोजना में बागमती और मृत कोसी नदी पर पुलों का निर्माण किया जा रहा है। खगड़िया जिले के मानसी से सुपौल जिले के हरदी चौधारा तक बन रहे इस हाईवे से कोसी दियारा और फरकिया के निवासियों को आजादी के 75 वर्षों बाद बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। मानसी से सिमरी बख्तियारपुर के बीच सलखुआ और चौथम प्रखंड क्षेत्र के लोगों को इससे सीधा लाभ होगा। साथ ही सहरसा और खगड़िया जाने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी का निर्माण फनगो हॉल्ट के पास कोसी नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण चल रहा है। आठ पायों में से आधे से अधिक का निर्माण पूरा हो चुका है। बीच नदी में एक पाया बरसात के बाद बनाया जाएगा। सलखुआ प्रखंड में गोरगामा रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी का निर्माण भी किया जा रहा है। 13 किमी सड़क और पुल-पुलियों का काम पूरा फनगो हॉल्ट से सिमरी बख्तियारपुर के बीच 13 किलोमीटर सड़क और पुल-पुलियों का अधिकांश काम पूरा हो चुका है। विभागीय एडमिन मैनेजर संजय राय के अनुसार, 661 करोड़ रुपए की इस परियोजना को जून 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है। हालांकि विभाग का दावा है कि यह काम दिसंबर 2026 तक ही पूरा कर लिया जाएगा।