पटना में अपार्टमेंट में आग, 5 फ्लैट चपेट में आए:फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, अपार्टमेंट से लोगों को रेस्क्यू किया गया

पटना में सोमवार को अपार्टमेंट के एक फ्लैट में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने 5 फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया। कई लोग इस आग में फंस गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी का रेस्क्यू किया। करीब 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। आग बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित सिद्धनाथ अपार्टमेंट में लगी थी। आग लगने की सूचना मिलते ही लोग अपने फ्लैट से सामान और गैस सिलेंडर निकालने में जुट गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और बहादुरपुर थाने को जानकारी दी। कमरे से धुआं उठता देखा तो भागे प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ‘एक फ्लैट के कमरे से पहले तेज धुआं निकलता दिखा। स्थानीय लोगों ने पानी छिड़ककर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैल गई। लाखों का नुकसान हुआ है।’ बहादुरपुर थाना प्रभारी संजय शंकर ने बताया- ‘सिद्धनाथ अपार्टमेंट में कुल 24 फ्लैट हैं। सोमवार की दोपहर फ्लैट संख्या 304 में तेजी से धुआं निकलता देखे लोगों ने शोर मचाया।’ ‘आवाज सुनने के बाद आसपास फ्लैट के लोग जुटे। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम और बहादुरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।’ ”फ्लैट संख्या 304 में घर के अंदर चार से पांच महिलाएं थीं। आनन-फानन में रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकल गया।’ ‘आग की लपटें तेज होने के कारण 5 फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया था, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।’ ‘फ्लैट संख्या 304 में लाखों रुपए के कीमती सामान जिसमें आलमीरा, बेड, सोफा सेट, फ्रिज सहित लाखों के सामान जलकर नष्ट हो गए। अभी स्थिति सामान्य है।’ सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी शशिकांत प्रसाद शर्मा ने बताया कि ‘किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने के बाद जो लोग फ्लैट में फंसे थे उनको सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।’ ——————- ये खबर भी पढ़िए… पटना के चौथी मंजिला बिल्डिंग के रेस्टोरेंट में लगी आग:रेस्क्यू में थानेदार को लोगों ने हेलमेट से पीटा, रेस्टोरेंट मालिक से बहस; हिरासत में पत्नी दानापुर में सगुना खगौल रोड के एक कॉम्प्लेक्स में बुधवार को आग लग गई। आग 2.30 बजे के आसपास कॉम्पलेक्स के 5वें फ्लोर पर बने CAELUM रेस्टोरेंट में लगी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। 8 वाटर कैनन, 2 हाइड्रोलिक भी आया। काफी लोगों को रेस्क्यू करके निकाला गया है। लगभग 2 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया।उधर, रेस्क्यू के दौरान पुलिस और रेस्टोरेंट ओनर में बहस हो गई। मारपीट भी हुई है। जानकारी के अनुसार, रेस्टोरेंट मालिक की पत्नी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पूरी खबर पढ़िए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *