रोहतक पहुंचे पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़:बोले- कांग्रेस में एक ही परिवार के पास लीडरशिप, जिलाध्यक्ष भी आज तक नहीं बन पाए

रोहतक में जाट सभा की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष बदलते ही नहीं, वो क्या सवाल उठाएंगे। उनके तो जिलाध्यक्ष भी आज तक नहीं बन पाए। वर्षों वर्ष कांग्रेस में एक ही परिवार के पास लीडरशिप है। ओमप्रकाश धनखड़ ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर कहा कि 14 करोड़ कार्यकर्ताओं में से एक कार्यकर्ता को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनना है। देशभर में 36 राज्य है, लेकिन भाजपा मुंबई को भी राज्य मानती है तो 37 राज्यों में से 23 राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव हो चुके है और जिस दिन भाजपा के चुनाव अधिकारी तिथि तय करेंगे, उन्हीं दो दिनों में अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो जाएगा। अभी भाजपा का संगठन पर्व चल रहा है। भाजपा का सर्वाधिक वोटर जाट समाज
ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि जाट समाज भाजपा से कोई रुठा हुआ नहीं है। जाट समाज कभी भाजपा से रूठता ही नहीं। अगर यह कहा जाए कि भाजपा का सबसे बड़ा वोट बैंक ही जाट समाज है तो गलत नहीं होगा। सर्वाधिक जाट समाज ने मोदी सरकार को आशीर्वाद दिया है और देश और प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाई है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हिलाया
ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि लोकतंत्र में सवाल जरूर उठते है, लेकिन भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से शानदार उत्तर दिया है। जितने स्टीक अटैक किए गए, देश की रक्षा की गई, वह सराहनीय है। भारतीय सेना ने एक ड्रोन और एक मिसाइल को नष्ट किया, उससे पूरा पाकिस्तान हिला हुआ है। इस बात का हमें गर्व होना चाहिए। युवाओं को अपने बुजुर्गों से सीखने की जरूरत
ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि यूपीएससी पास करने वाले युवाओं को अपने बुजुर्गों से सीखना चाहिए, क्योंकि उनके पास बहुत अनुभव होता है। एक अफसर बनने के पीछे उसके अभिभावकों की कितनी मेहनत होती है, यह अभिभावकों ने बताया है। वहीं, परीक्षा पास करने वाले युवाओं ने भी अपने अनुभव व संघर्ष के पीछे की कहानी बताई है, जिससे युवाओं को प्रेरणा भी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *