रोहतक में गोपी हत्याकांड में दूसरा आरोपी गिरफ्तार:वारदात में प्रयुक्त गाड़ी और कस्सी बरामद; फरार साथियों की तलाश जारी

रोहतक पुलिस ने गांधरा रोड पर झाड़ियों के पास मिले इस्माइला निवासी गोपी के शव मामले में दूसरे आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी को कोर्ट से 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने हत्या के लिए प्रयोग की गई कस्सी और शव ठिकाने लगाने के लिए प्रयोग की गाड़ी को बरामद कर लिया है। उप पुलिस अधीक्षक सांपला रजनीश कुमार ने बताया कि 3 जुलाई को इस्माइला निवासी अजय की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि अजय का भाई गोपी 2 जुलाई की रात करीब ढाई बजे से घर से लापता था। इस्माइला निवासी युवकों ने गोपी की हत्या कर शव को गांधरा रोड पर झाड़ियों के पास दबा दिया था। मामले में हत्या का केस दर्ज करते हुए शव को बरामद किया गया। हत्या के मामले में एक आरोपी पहले किया काबू
पुलिस ने इस्माइला निवासी गोपी की हत्या के मामले में छापेमारी करते हुए आरोपी विकास उर्फ आलु निवासी इस्माइला 9बी को काबू किया। वहीं, दूसरे आरोपी शमशेर निवासी इस्माइला को भी काबू कर लिया गया है। विकास को पहले ही रिमांड पर लिया जा चुका है, जबकि शमशेर को भी 3 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की गई है। वहीं, हत्या में शामिल 2 आरोपी अभी फरार चल रहे है। गोपी की हत्या करने के पीछे का कारण
आरोपी नीरज, विकास, संदीप गांव में रागनी का कार्यक्रम दिखाने के लिए 2 जुलाई के दिन गोपी को गाड़ी में बैठाकर ले गए। इसके बाद शराब पीने बैठ गए। इसी दौरान संदीप और अन्य युवकों की गोपी के साथ कहासुनी हो गई। नीरज का गोपी के साथ रुपयों का लेनदेन था। कहासुनी के दौरान नीरज, विकास और संदीप ने गांधरा रोड पर झाड़ियों के पास रॉड से वार कर गोपी की हत्या कर दी। आरोपी गोपी के शव को छोड़कर गाड़ी में सवार होकर वापस गांव चले गए। गांव में आकर आरोपियों ने कस्सी ली और गांव से चौथे व्यक्ति शमशेर को गाड़ी में बैठाया। चारों ने मिलकर गोपी के शव को ठिकाने लगा दिया। आरोपियों ने गांधरा रोड पर झाड़ियों के पास गड्ढा खोदकर गोपी के शव को दफन कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *