अमृतसर | सोमवार दोपहर हुई बरसात के चलते शहर में जगह जगह जलभराव हो गया। वहीं सिटी सर्किल के कई ऑफिसों में एक से दो इंच बरसाती पानी जमा हो गया। सबसे ज्यादा पानी इंडस्ट्रीज और गेट हकीमां के क्ले रिकल डिवीजन ऑफिस में भरा जहां काम करने वाले स्टाफ को पैर उठाकर कुर्सियों के ऊपर रखने पड़े। ऑफिस के अंदर बरसाती पानी घुसने से फाइलें तक भीग गईं। यह पानी शाम 5 बजे तक नहीं निकला।