हिमाचल में 6 दिनों में 14 लोगों की मौत,28 लापता:MP के 5 जिलों में बाढ़ जैसे हालात; छत्तीसगढ़-राजस्थान में तेज बारिश जारी

हिमाचल प्रदेश में बीते 6 दिन में तेज बारिश के चलते 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि 28 लापता हैं। इनमें बादल फटने, लैंडस्लाइड, बाढ़ और बारिश के कारण सड़क हादसे से हुई मौतें शामिल हैं। राज्यभर में करीब 500 घरों को नुकसान पहुंचा है। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बालाघाट, मंडला, सिवनी, इटारसी और कटनी समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कटनी में एक युवक नदी में बह गया। मंदसौर में दो युवकों की गांधी सागर डैम में डूबने से मौत हो गई। छत्तीसगढ़ में पिछले 3 दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। बिलासपुर में कई इलाके डूबे हैं। इधर, राजस्थान के 20 से ज्यादा जिलों बारिश जारी है। दौसा में दीवार ढहने से महिला की मौत हुई। झुंझुनूं में बाघोली नदी के तेज बहाव से NH-52 को जोड़ने वाली सड़क धंस गई। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में सोमवार को तेज बारिश हुई। राजौरी और पुंछ में अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें एक व्यक्ति (गुलाम मोहम्मद) की मौत हो गई। प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट है। बारिश और बाढ़ की तस्वीरें… देशभर में बारिश के हालात मैप से समझिए… 9 जुलाई के मौसम का हाल…. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को देश के 32 राज्यों में बारिश होगी। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश और बादल फटने की चेतावनी जारी की गई है। चारधाम यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड समेत 12 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, हिमाचल, गुजरात, जम्मू-कश्मीर सहित 20 राज्यों में यलो अलर्ट जारी है। यूपी में भारी बारिश की संभावना है। राज्यों के मौसम का हाल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *