मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन तीसरे दिन भी जारी है। राजा सराय गांव के पास पहाड़ी जंगलों में एसटीएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी और जिला पुलिस की टीमें तैनात हैं। बता दें कि शनिवार शाम 6:15 बजे एसटीएफ की विशेष टीम की मुठभेड़ तीन लाख के इनामी नक्सली सुरेश कोड़ा के दस्ते से हुई। करीब एक घंटे तक चली गोलीबारी में नक्सलियों ने AK-47 से 125 राउंड फायर किए। एसटीएफ ने जवाबी कार्रवाई में 80 राउंड गोलियां चलाईं। मुठभेड़ में घायल हुआ था नक्सली एसपी सैयद इमरान मसूद के अनुसार मुठभेड़ में सुरेश कोड़ा घायल हुआ। वह अपने साथियों बहादुर और नारायण कोड़ा के साथ अंधेरे और दुर्गम पहाड़ी रास्तों का फायदा उठाकर फरार हो गया। हवेली खड़गपुर थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है। राजा सराय के ग्रामीण डर के कारण घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। स्थानीय लोगों को आशंका है कि घायल नक्सली कोई बड़ी वारदात कर सकता है। सुरक्षाबल लगातार जंगल में तलाशी अभियान चला रहे हैं। आखिर कहां हुई चूक सूत्रों की मानें तो एसटीएफ की विशेष टीम ने नक्सली सुरेश कोड़ा के जत्थे को तीन तरफ से घेर लिया था। मगर राजा सराय गांव की गलियों एवं पहाड़ी रास्तों से पूरी तरह वाकिफ सुरेश कोड़ा ने आखिर एसटीएफ की तेजतर्रार टीम को चकमा दे दिया। दरअसल एसटीएफ टीम सुरेश कोड़ा को गांव में घुसते नहीं देख सकी। जब वह वापस जाने को निकल ही रहा था, तो टीम ने उसे ललकारा। उसने सरेंडर करने की बजाए एके-47 से दनादन फायरिंग शुरू कर दी। साथ ही वह गलियों की दीवारों का सहारा लेकर आगे बढ़ने लगा। जानकारी के अनुसार गांव के मवेशी एवं किसान भी उसकी ढाल बने।इस दौरान उसने तीन लोडेड मैगजीन खाली कर दी। जबकि अन्य नक्सलियों के पास इंसास एवं एसएलआर असलहा देखा गया। वहीं पहाड़ी खेतों के उंचे-नीचे मेड़ों के सहारे भागते नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग में सुरेश को गिरते देखा गया। फिर वह लंगड़ाते हुए शाम के अंधेरे का फायदा उठाते हुए घने जंगल में समा गया। पुलिस के ‘नक्सल मुक्त’ दावे पर सवाल इस मुठभेड़ ने पुलिस-प्रशासन के नक्सल सफाया के दावों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। लंबे समय से खड़गपुर क्षेत्र को नक्सल-मुक्त बताया जा रहा था, मगर सुरेश कोड़ा जैसे दुर्दांत नक्सली की सक्रियता ने इन दावों की पोल खोल दी है। ग्रामीणों के बीच यह सवाल उठने लगा है—क्या फिर से खड़गपुर की पहाड़ियों में नक्सलियों की वापसी हो रही है। बता दें कि इससे पहले 21 मई को एसएसबी ने राजा सराय जंगल स्थित एक घर से 865 जिंदा कारतूस और हिरन के चार सींग बरामद किए थे।