फतेहाबाद में बिजली निगम दफ्तर में CM फ्लाइंग की रेड:हिसार से पहुंची टीम कर रही जांच; एसडीओ से हुई पूछताछ

हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज की ओर से अपने ही विभागों में करप्शन की आशंका जताने के बीच फतेहाबाद जिले के भूना स्थित बिजली निगम के एस डिवीजन ऑफिस में मंगलवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने रेड की। इंस्पेक्टर सुनैना के नेतृत्व में हिसार से आई टीम ने एसडीओ अमित सिंह व अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की। फिलहाल सीएम फ्लाइंग टीम की कार्रवाई जारी है। बता दें कि, ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने सीएम फ्लाइंग चीफ को लेटर लिखकर कहा है कि ऊर्जा विभाग और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी (RTA) ऑफिस में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही हैं। यदि इन विभागों में कोई अधिकारी या कर्मचारी पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 11 हजार केवी लाइन बदलवाने के मामले में जांच के कयास जानकारी के अनुसार, भूना में पिछले दिनों कॉलोनी में 11 हजार केवी की लाइन बदलवा दी गई थी। इस लाइन के आबादी क्षेत्र के बीच से निकालने के आरोप लगे थे। बिजली अधिकारियों पर यह भी आरोप लगाए गए थे कि प्रॉपर्टी डीलरों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया। कयास लगाए जा रहे हैं कि उसी शिकायत के आधार पर सीएम फ्लाइंग की टीम जांच करने पहुंची है। सीएम फ्लाइंग की इंचार्ज सुनैना ने बताया कि फिलहाल जांच प्रक्रिया जारी है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मीडिया को जानकारी साझा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *