हमीरपुर में महिला बर्तन धोते समय बही:भारी बारिश के कारण खड्ड में तेज बहाव आया, शमशान घाट के पास मिला शव

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में महिला बर्तन धोते समय पानी के खड्ड में बह गई, जिसका शव मिल गया है। घटना बड़सर में रविवार को हुई। यह हादसा भारी बरसात के कारण हुआ। महिला शुक्र खड्ड के पास बैठी थी। मृतका की पहचान किरण देवी (30) के रूप में हुई है, जो बिहार के दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा तहसील के मनकोली गांव की रहने वाली थी। किरण देवी शुक्र खड्ड के किनारे स्थित क्रेशर में काम करती थी। 6 जुलाई को वह बर्तन धो रही थी, तभी खड्ड में आए तेज बहाव में बह गई। पानी गंदा होने से सर्च अभियान में कठिनाई आई
बड़सर प्रशासन ने तहसीलदार संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को सर्च अभियान में लगाया था। बरसात के कारण पानी गंदा होने से सर्च अभियान में कठिनाई आई। आज सुबह घोड़ी धबीड़ी पुल से नीचे श्मशान घाट के पास उनका शव मिला। डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया है। महिला की पहचान उसके कपड़ों से की गई है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *