यमुनानगर में एक प्लाईवुड फैक्ट्री में कृषि यूरिया को अवैध तरीके से इस्तेमाल कर तैयार किए गए केमिकल के संपर्क में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। व्यक्ति केमिकल के टैंक की नोजल ठीक करने के लिए पास गया था, ऐसे में पाइप फटने से केमिकल प्रेशर के साथ उसके ऊपर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद फारूख (36) निवासी हमीदा के रूप में हुई है और वह चार बच्चों का पिता था, जिनकी उम्र अभी मात्र 5 से 13 साल ही है। फारूख तीन साल से अपनी पिकअप गाड़ी में यूरिया को फैक्ट्री में ले सप्लाई करने का काम कर रहा था। फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मामले में परिजनों ने फैक्ट्री संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है कि फैक्ट्री में अवैध रूप से खेती में इस्तेमाल होने वाले यूरिया से केमिकल तैयार किया जा रहा और यहां पर सुरक्षा के भी कोई बंदोबस्त नहीं है। फारूख के भतीजे मोहम्मद रफी ने बताया कि उसके चाचा पिछले तीन साल से आज सुबह साढ़े सात बजे चाचा बाडी माजरा से सचिन नामक व्यक्ति के यूरिया के करीब 40 कट्टे अपनी पिकअप गाड़ी में भरकर जोडियाे गुरुद्वारा के समीप स्थित एक प्लाइवुड फैक्ट्री में लेकर गया था। यूरिया से फिनोल नामक केमिकल किया जाता है तैयार
वहां पर इस यूरिया खाद से फिनोल नामक एक केमिकल तैयार किया जाता है जोकि गाेंद की तरह काम करता है। जैसे की चाचा गाड़ी मे यूरिया लेकर फैक्ट्री में पहुंचे तो वहां पर केमिकल की टैंक की नोजल टूटी हुई थी। वहां स्थित कर्मचारियों ने उसके चाचा को गाड़ी से उतरकर उस नोजल को ठीक करने को कहा। ऐसे में चाचा जैसे ही नोजल को ठीक करने के लिए गए अचानक केमिकल उनके ऊपर गिर गया, जिससे उनकी मौत हो गई। रफी ने बताया कि उन्हें इसकी सूचना फैक्ट्री में काम कर रहे रोहित नाम के युवक ने दी थी। पुलिस मामले की कर रही जांच
जानकारी मिलते ही वे तुरंत फैक्ट्री में पहुंचे तो पता चला कि उसके चाचा को अस्पताल ले गए हैं। वहां से वे सिविल अस्पताल आए तो पता चला कि चाचा की मौत हो चुकी है। परिजनों ने फैक्ट्री संचालक पर मामले में लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले में फर्कपुर थाना से जांच अधिकारी इरशाद अली ने बताया कि सूचना मिली थी कि फारूख नाम का व्यक्ति की केमिकल के संपर्क में आने से मौत हो चुकी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करा दिया है। वहीं परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच कर रहे हैं।