मुजफ्फरपुर में सोमवार को ग्रामीण बैंक से 10.62 लाख रुपए की लूट हुई थी। हथियार से लैस 3 अपराधी दोपहर 2:17 बजे बैंक में घुसे। तीन मिनट के अंदर कैश लूटकर फरार हो गए। इस दौरान बैंक का सायरन भी नहीं बजा था। इस लूट का CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि बैंक में घुसते ही अपराधियों ने सबसे चौकीदार गोनौर पासवान को बंधक बना लिया। उसके बाद बुजुर्ग ग्राहक सूर्यदेव राय, फिर बैंक में मौजूद स्टाफ को बंधक बनाया। दो अपराधियों के पास पिस्टल था, जबकि तीसरे के पास चाकू था। पहला अपराधी गेरूआ रंग का कुर्ता और ब्लैक टोपी पहने हुए था। मास्क से चेहरा कवर कर रखा था। दूसरा अपराधी ब्लू रंग का शर्ट पहने हुए है। पीले कलर के गमछे से चेहरा ढका था। तीसरे ने हेलमेट पहन रखा था। शाखा प्रबंधक राजीव कुमार ने गायघाट थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ की है। वारदात की 2 तस्वीरें… अपराधियों ने स्टाफ को जड़ा थप्पड़ लूटपाट के दौरान कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई। अपराधियों ने उनके मोबाइल भी एक जगह रखवा लिए। इसके बाद उन्होंने बैंक कर्मियों से कैश के बारे में पूछा। कैश की जानकारी नहीं देने पर बदमाशों ने फिर स्टाफ को थप्पड़ मारे। कहा कि बताओ कैश कहां है नहीं तो गोली मार देंगे। डर से कर्मचारियों ने बदमाशों को कैश की जानकारी दी। अपराधी लॉकर से 10 लाख रुपए लेकर मैठी टोल प्लाजा की तरफ भाग निकले। पुलिस CCTV खंगाल रही लूट की जानकारी मिलते ही SDPO और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। घटनास्थल और आसपास के लगे CCTV को खंगाला जा रहा है। स्थानीय लोग और बैंककर्मियों से पूछताछ की गई है। अपराधियों के संबंध में कुछ जानकारी मिली है। गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है।